Movie prime

Video ;जब शमी ने ऑस्ट्रेलिया के कम स्कोर पर ये टोंट कसकर लूट ली महफ़िल ,यहां देखे वायरल वीडियो

 

वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को बड़ी आसानी से हरा दिया जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 326 रन का स्कोर खड़ा किया।  इसके बाद साउथ अफ्रीका बल्लेबाज एक के बाद एक पेवेलियन  लौटते चले गए और केवल  83 रन पर ऑल आउट हो गए। भारतीय टीम ने ये मैच 243 रनों से जीत लिया। भारत की जीत में विराट कोहली ने शानदार101 रनो  की नाबाद   पारी खेली तो वहीं दूसरी और रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे। 

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अब तक अजय रही

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अब तक अजय रही और आठ मैच जितने का कमाल कर दिखाया। बता दे की साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारत के गेंदबाजों का भीकमाल देखने को मिला खासकर मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से  महफिल की लूट ली। मैच में शमी ने चार ओवर की गेंदबाजी की और दो विकेट लेने में सफल रहे। बता दें कि मैच के बाद शमी ने साउथ अफ्रीका की टीम का भरपूर मजाक उड़ाया।  दरअसल मैच के बाद शमी ने स्टार स्पोर्ट्स  पर बातचीत के समय  मोहम्मद कैफ का सवाल का ऐसा जवाब दिया जिसने महफिल लूट ली । 


हुआ यह  की शमी से कैफ ने  पूछा कि अब कोई दूसरी टीम लेकर आए हैं क्या। आपने  सबको हरा दिया। इस सवाल पर मोहम्मद शमी ने रिएक्शन और कहा ,हर बार 400 पर करने वालों का हाल देखें। शमी ने जैसे ही इतना कहा कि सब हंसने  लग जाते हैं।  सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मैच में जो उनकी गेंदबाजी तो कमाल की थी बल्कि जब उन्होंनेरस्सी वैन डेर ड्यूसेन को lbw आउट हुआ उस  समय भारतीय गेंदबाज ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा पुरे सोशल मीडिया पर हो रही है। दरअसल  हुआ यह की   साउथ अफ्रीका पारी  के 14 ओवर की पहली ही गेंद पर रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को शमी ने   चकमा दे दिया और गेंद सीधे बल्लेबाज के पेड  पर लगी जिसके बाद शमी  ने आउट की अपील की जिसे हम  अम्पायर ने नकार  दिया लेकिन इसकी तुरंत बाद शमी ने  जोकिया उसने  फैंस का दिल जीत लिया। हुआ  ऐसा की जैसे ही अम्पायर ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया वैसे शमी ने खुद से ही अंपायर की ओर देखकर DRS  लेने की अपील करनेलगे।  शमी ने कप्तान की ओर देखा भी नहीं था।  वहीं दूसरी ओर विकेट कीपर  राहुल ने भी कप्तान रोहित को drs लेने की बात की ,जब जाकर रोहित ने डीआरएस लिया ,रोहित का drs  लेने का फैसला सही साबित हुआ और रासी वैन डेर डुसेन  LBW  आउट करार  दिए गए। लेकिन शमी के इस एक्ट ने फैन्स का दिल जीत लिया इसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा ह।