आईपीएल में आज दूसरा मैच होगा सीएसके और कोलकक्ता के बीच ,यहां जाने दोनों टीमों का क्या है अब तक का रिकॉर्ड

आईपीएल के सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले को जीतकर ही चेन्नई प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन जाएगी। जबकि कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में यह कोलकाता के लिए 'करो या मरो' मुकाबला है। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार भीड़ रही है। इससे पहले 33वें मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब CSK को 49 रन से जीत मिली थी।
आज आपको दोनों टीमों के रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।
दिन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा, जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा।
चेन्नई की टीम १२ मैच में से 7 मैच जीती
चेन्नई ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं जिनमें से सात मैच में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था कि उनके पास अभी 15 पॉइंट्स है कोलकाता के खिलाफ टीम के चार विदेशी खिलाड़ी डिवॉन कॉनवे ,मोईन अली ,महिष तीक्ष्णा और मिचेल सैंटनर हो सकते हैं। इसके अलावा तुषार देशपांडे ,ऋतुराज गायकवाड ,रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है ।
कोलकाता 12 में से 5 में जीत सकी
कोलकाता को इस मैच में 5 जीत और 7 में हार मिली है। इस टीम के पास 10 पॉइंट्स है चेन्नई टीम के खिलाफ टीम के चार विदेशी खिलाड़ी जेसन रॉय , रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन हो सकते हैं। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह टीम के लिए शानदार परफॉर्म कर रहें हैं।रहमान उल्लाह गुरबाज आंद्रे रसेल और सुन्नी नरेन हो सकते हैं इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती बैंक के टायर हो रिंकू सिंह टीम के लिए शानदार परफॉर्मेंस हो सकते हैं।
हेड टू हेड में चेन्नई भारी
हेड टू हेड की बात करें तो चेन्नई और कोलकाता के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं इनमें से 18 मैच चेन्नई और 9 मैच कोलकाता ने जीते हैं। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है। चेपॉक में तो कोलकाता का रिकॉर्ड और खराब है यहां दोनों के बीच नौ मैच खेले गए हैं जिनमें से केकेआर को केवल दो ही टीम मैच में जीत मिली है । इस मैदान पर चेन्नई को 7 मुकाबले में जीत मिली है। हेड टू हेड मुकाबले में चेन्नई भारी है।
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है जबकि बल्लेबाजी को इस पिच पर रन बनाने में बहुत मुश्किल होती है।
वेदर कंडीशन
चेन्नई में रविवार का मौसम गर्म रहने वाला है। यहां का टेम्परेचर 30 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और दीपक चाहर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह और मथीश पथिराना।
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, मनदीप सिंह और वैभव अरोड़ा।