Movie prime

इस खिलाड़ी ने किया खुलासा ,गलती करने पर रोहित भैय्या निकालते है गालियां

 

भारतीय विकेटकीपर ईशान खटटर और टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है  रोहित कप्तानी में मुंबई इंडियंस के नए रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। हाल ही में वर्ल्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कई मजेदार किस्से शेयर किए थे। 

रोहित मैच के दौरान कभी-कभी खिलाड़ियों को गाली देते थे

 उनमें से एक रोहित शर्मा के बारे में बताया। ईशान का कहना है कि रोहित मैच के दौरान कभी-कभी खिलाड़ियों को गाली देते थे और एक बार उन्हें भी से दो-चार होना पड़ा था। लेफ्ट हैंडबेटर ईशान ने अप्रैल 2021 में एक इंटरव्यू में रोहित की कप्तानी को लेकर काफी तारीफ की थी। उनका कहना था कि रोहित भैया का दिमाग ग्राउंड पर खूब चलता है। वह काफी शांत रहते हैंवो जो करते हैं वह सही होते हैं। बकौल ईशान एक बार जब बेटर  स्ट्राइक पर आए तो मुझे लगा कि उन्होंने ऐसा फील्डर  क्यों नहीं समझाया। लेकिन बाद में देखते हैं कि वही होता है जो रोहित भैया ने किया। 

मैच के दौरान अगर साथी खिलाड़ी कोई गलती करता है तो उसे गाली भी देते हैं

ईशान किशन को पिछले आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 15 पॉइंट 25 करोड़ में खरीदा था वह तब सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।।ईशान आईपीएल मैच के किस्से को याद करते हुए कहा रोहित भाई अक्सर शांत रहते हैं लेकिन मैच के दौरान अगर साथी खिलाड़ी कोई गलती करता है तो उसे गाली भी देते हैं ,जब मैच खत्म होता है तो वह कहते हैं कि प्लीज इसे कोई दिल पर ना लेना क्योंकि मैच में ऐसा हो जाता है। पुरानी गेंद से आपको फायदा पहुंचता है एक बार यह देखो पुराने करने की कोशिश में उसे  जमीन पर पटका था कि हमें फायदा हो क्योंकि मैदान में काफी ओस थी मैंने गेंद को जमीन पर पटकते हुए रोहित भाई की ओर फेंका। इसके बाद उन्होंने गेंद को उठाकर रूमाल से पोंछा और मुझे गाली दी और कहा कि तू क्या कर रहा है. हालांकि बाद में कहा कि इसे दिल पर मत लेना. मैच में कभी कभी ऐसा हो जाता है।