इस पाकिस्तानी गेंदबाज का दावा ,इस बार पाकिस्तान और भारत में से किसकी टीम होगी किस पर भारी

एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 सितंबर को खेला जाएगा। एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है ऐसे में इस बार पाकिस्तान और भारत के बीच में कोनसी टीम जीतेगी इसको लेकर चर्चा होने लगी है। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शिनवारी ने एशिया कप को लेकर भविष्यवाणी है। तेज गेंदबाज का मानना है कि इस बार एशिया कप में पाकिस्तान की टीम जीत सकती है। इस्मान शिनवारी ने नादिर अली के यूट्यूब चैनल पर एशिया कप को लेकर बात की।
भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को जीत मिल सकती है
शिनवारी ने कहा कि इस बार पाकिस्तान की टीम फेवरेट लग रही है। भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को जीत मिल सकती है। दरअसल हाल के समय में पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ फॉर्मेंस अच्छा किया है जिससे पाकिस्तान पर दबाव नहीं बल्कि सारा का सारा दबाव भारत पर होगा। पूर्व गेंदबाज ने कहा पाकिस्तान के पास शानदार टीम है। इस बार एक हम फिर से भारत को हरा देंगे। हमारी टीम ताकतवर है। हमने हाल के समय में भारत को हराया है ऐसे में हमारे ऊपर दबाव नहीं होगा बल्कि भारत पर होगा जिस तरह से हम पहले भारत के खिलाफ मैच में दबाव में रहते थे लेकिन अब यह पलट गया है पूरा दबाव भारत पर होगा।
मुझे वनडे की सबसे खतरनाक और ताकतवर टीम लग रही है
वर्तमान में पाकिस्तान की टीम मुझे वनडे की सबसे खतरनाक और ताकतवर टीम लग रही है। बता दे की एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को महा मुकाबला खेला जाने वाला है। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने इसके अलावा रोहित शर्मा को लेकर बात की और कहा जब हम भारत के खिलाफ खेले थे तो वनडे में हम केवल 160 रन बनाए जिससे भारतीय बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा बिल्कुल आराम से कर रहे थे कोई रिस्क नहीं लेना होता है। गेंदबाजों पर दबाव आ जाता है वहां पर आप मेरी गेंदबाजी देखेंगे तो मैंने वहां चार ओवर किये। पहले दौर में चांस सामने आए थे लेकिन विकेट नहीं मिली। मैं भारत के खिलाफ एक मैच खेले होंगे। मैंने रोहित शर्मा और शिखर धवन के खिलाफ गेंदबाजी की है। रोहित शर्मा ने मेरे एक ओवर में 17 रन मारे थे रोहित ने मेरे खिलाफ 2 छक्के लगाए थे।