Movie prime

नसीम शाह का विकल्प पर नहीं दिया चयनकर्ताओं ने ध्यान ,पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का आया सनसनीखेज बयान

 

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर हलचल तेज हो चुकी है।  पाकिस्तान की टीम में नसीम शाह की जगह आखिर कौन सा गेंदबाज पाकिस्तान के अनुकूल साबित होगा। इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व  तेज गेंदबाज आकिब जावेद का मानना है कि नसीम शाह की गैर मौजूदगी में हसन अली नई गेंद के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प नहीं है।  पीएसएल की लाहौर कलंदर्स टीम के तेज गेंदबाज कोच आकिब  ने  सफेद गेंद की क्रिकेट में हरीश रउफ  को निखारने में भूमिका निभाई है। 

आकिब  ने बताया की अगर यदि नई गेंद को देंखे  तो पिछले 12 महीने में उन्होंने किसी को तैयार नहीं किया। चयनकर्ता  को पता ही नहीं था की नसीम  के नहीं  होने पर नई  गेंद से तीसरा विकल्प कौन होगा।  उन्होंने एशिया कप के दौरान किसी को नहीं आजमाया।  पाकिस्तान ने विश्व कप के पहले मैच में नीदरलैंड को और फिर से श्रीलंका को हराया। लेकिन दूसरे मैच में 344  रन भी दे डालें। विश्व कप 1992 विजेता आकिब ने  कहा ,हसन अली के रिकॉर्ड को देखकर तो नई गेंद से प्रभावित नहीं रहा है। अगर शाहीन अफरीदी फॉर्म में नहीं है तो दिक्कत आ सकती है। 

हसन ने श्रीलंका के खिलाफ 10 ओवर में 71 रन दिए लेकिन चार विकेट चटकाए  ।  आकिब ने कहा का एशिया कप में भारतीय बल्ले  शाहीन के गेंद को खेलने से बच रही थी उसका रसूख ऐसा  है। पाकिस्तान की गेंदबाज जी को इसकी कमी खल रही   है। उन्होंने कहा हारिश  तीसरे  गेंदबाज के रूप में बेहतर अपनी रफ्तार  के बीच  के  औरडैथ ओवरों में रनों पर अंकुश लगा सकता है।  दबाव के हालात में वह टीम को मैच में लौटा सकता है आतिफ ने कहा कि ,भारत की मैदाने पर अब रिवर्स स्विंग  लेना आसान नहीं है। उन्होंने कहा भारतीय मैदाने की हालात बदल गए हैं नए स्टेडियम हरे भरे है  और ऐसा  हालात में रिवर्स स्विंग लेना आसान नहीं है।