Movie prime

इस दिन हो जायेगा वर्ल्डकप 2023 का शेड्यूल का ,यहां जाने भारत -पाकिस्तान के मैच होगा कौनसे स्टेडियम में

 

भारत की धरती पर इस साल के अंत में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ यानी आईसीसी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस साल होने वाला 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है

आईसीसी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सीजन की तुरंत बाग़ आई पी एल 2023 सीजन के तुरंत बाद 2023 वर्ल्ड कप के मैचों के सभी वेन्यूज का ऐलान करेगा जिसके बाद ही साफ हो जाएगा कि कौन सा मैच किस शहर में और किस तारीख को खेला जाएगा। 

भारत पाकिस्तान की टीम 2023 में  वर्ल्ड कप के लिए भारत की धरती पर आएगी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला अहमदाबाद के  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। अमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस मैच को होस्ट करने की रेस में सबसे आगे है। 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत पाकिस्तान की टीम 2023 में  वर्ल्ड कप के लिए भारत की धरती पर आएगी। अहमदाबाद  नरेंद्र मोदी स्टेडियम  एक लाख दर्शक  मैच देख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार 2023 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए वेन्यू  तय किए गए हैं । 2023 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए नागपुर, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु और धर्मशाला को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।  इनमें से सिर्फ 7 शहरों में टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप के मुकाबले खेलेगी।  रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान के अधिकतर मुकाबले चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में खेले जा सकते हैं. कोलकाता पर अभी बातचीत जारी है. बांग्लादेशी टीम के ज्यादातर मुकाबले कोलकाता और गुवाहाटी में खेले जा सकते हैं।  ऐसा बांग्लादेशी फैंस की यात्रा दूरी को देखकर किया जा सकता है।