सुनील गावस्कर आईपीएल 2023 का ख़िताब का दावेदार बताया इस टीम को जो पिछले सीजन में थी फिसड्डी

आई पी एल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला आईपीएल का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के निकट आने के बाद पूर्व दिग्गज विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी करने में लगे हुए है। भारत के पूर्व अधिकारी सुनील गावस्कर ने आईपीएल की विजेता टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
मुंबई इंडियंस ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार है
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में उस टीम को लेकर बात की जो इस बार आईपीएल का खिताब जीत सकती है। गावस्कर ने एक बार फिर माना कि पिछले सीजन में खराब परफॉर्मेंस होने के बाद भी इस बार मुंबई इंडियंस ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार है।
सुनील गावस्कर आईपीएल 2023 का ख़िताब का दावेदार बताया इस टीम को जो पिछले सीजन में थी फिसड्डी
भारत के पूर्व कप्तान ने अपनी बात रखते हुए कहा उन्होंने अपने पिछले सीजन में किए गए परफॉर्मेंस को भूलना होगा। चाहे टीम में जसमीत बुमराह नहीं है लेकिन मुंबई की टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो उन्हें खिताब दिला सकते हैं। मैं इस टीम को टॉप 3 में देखता हूं बता दे की आई पी एल 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस ने जीता था। मुंबई की टीम आखिरी पायदान पर रही थी। 5 बार की चैंपियन इस बार कैसा परफॉर्मेंस करती है यह देखने वाली बात होगी। आईपीएल 2023 में मुंबई की टीम अपना पहला मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलेगी।