Movie prime

श्री लंका कप्तान ने एंजेलो के आउट होने पर दिया सनसनीखेज बयान ,बोले ये सब अम्पायर की ....

 

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 280 रनों के लक्ष्य रखा। श्रीलंका के 280 रनों  के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शंटो और शाकिब के बीच तीसरे विकेट के 149 गेंद में 169 रन की साझेदारी की मदद से 41 पॉइंट 1 ओवर में सात विकेट पर 282 रन बनाकर जीत दर्ज की। यह साझेदारी श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में बांग्लादेश की किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। 

चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की उम्मीद जीवित रखी

नजमल हसन शंटो कप्तान साकिब हसन की अर्ध शतक तथा दोनों के बीच तीसरे विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी से बांग्लादेश ने चरिथ असलंका के शतक पर पानी फेरते हुए श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया और अपनी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की उम्मीद जीवित रखी।  चेरीथ ने शानदार पारी खेली। लेकिन ,हम  30 -40 रन कम रह  गए। खुशी है कि कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी आ रहे हैं और खुशी है कि हमने इस टूर्नामेंट में कुछ उम्मीदें दिखाई है। भविष्य में हमारे पास एक अच्छी टीम होगी। हमारे पास मुख्य खिलाड़ियों को चोटिल होने के साथ ही  कुछ गलतियां भी हुई। अगर हमने बेहतर क्रिकेट खेला  होता तो हमारे पास बेहतर  मौका होता। 

 यह बहुत निराशाजनक है जब एंजेलो क्रीज पर  आए तब 5 सेकंड बचे  थे तभी उसे पता चला कि हेलमेट का पत्ता  उतर गया है ये  निराशाजनक है कि अंपायर आगे जाकर सही निर्णय नहीं ले सके।  विश्व कप के मुकाबले के 38 वे    मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता  दिया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को पांच रन के स्कोर पर कुशल परेरा रूप में पहला झटका लगा और उसके बादनिसंका  और कुसल मेंडिस  ने पारी को संभाला लेकिन उसके बाद श्रीलंका को दूसरा झटका कुशल मेंडिस के तौर पर लगा।  लेकिन श्रीलंका की नजर स्कोर बोर्ड पर बड़ा लक्ष्य देना था।