Movie prime

आज भिड़ेगी श्रीलंका और भारत की टीमें ,यहां जाने दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में ,कौन है किस पर भारी

 

एशिया कप 2023 में सुपर 4 का स्टेज चौथा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत कोलंबो के आर  प्रेमदास स्टेडियम में भारतीय टीम के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी।  टॉस  2:30 बजे होगा।  दोनों टीम एशिया के वनडे फॉर्मेट में 20वीं बार आमने-सामने होगी। आखिरी बार 2014 में दोनों का आमना सामना हुआ था। 

सुपर 4 स्टेज में यह भारत का दूसरा मुकाबला है। टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच सोमवार को 128 रन से जीता था। वहीं श्रीलंकाई टीम ने अपने सुपर 4 के पहले मैच में बांग्लादेश 21 रन से हराया था।  आज हम आपको दोनों टीमों के प्रदर्शन ,पिच रिपोर्ट में वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग 11 के बारे में जानेंगे। 

हेड  टू हैंड 

ओवरऑल भारत और श्रीलंका के बीच 165 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं।  भारत ने 96 और श्रीलंका ने 57 मैच में जीत हासिल की। 11 मैच नो रिजल्ट रहा और एक मैच टाई  रहा है । एशिया कप के वनडे फॉर्मेट 20 टीमों का हेड टू हेड क्या रहा है। 

रोहित शर्मा टूर्नामेंट में भारत की टॉप स्कोरर रहे 

 एशिया कप 2003 देश में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा टॉप स्कोरर रहे हैं। वही कुलदीप यादव टॉप विकेटकीपर रहे हैं।

 श्रीलंका की ओर से समरविक्रमा के नाम सबसे ज्यादा रन

श्रीलंका की और से एशिया कप  2023 में सबसे ज्यादा सदीरा समरविक्रमा के नाम है।  वहीँ मथिसा पथिराना  ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। 

बारिश की  संभावना 

कोलंबो में मंगलवार को बारिश की 84 फीसदी आशंका है।  तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। 

इस स्टेडियम की पिच का ज्यादा फायदा स्पिनर्स उठाते हैं। हालाँकि  की भारत ने मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 356 रन भी बनाए थे। बारिश के  कारन आउटफील्ड भी धीमा रहता है। ऐसे में आज का मुकाबला लो स्कोरिंग देखने को मिल सकता है टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेंगे।