Movie prime

Six Or Out: सीएसके खिलाड़ी ने बाउंड्री पर पकड़ा कैच तो अम्पायर के साथ धोनी को भी हुआ तगड़ा कन्फ्यूजन

 

पंजाब जंक्शन आईपीएल मैच में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 विकेट से हराया था।  चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेट पर 200 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।  पंजाब के लिए प्रभसिमरण सिंह ने 42 और लियाम लिविंगस्टोन ने 40 रन बनाए।  इस मैच में धोनी ने आखरी की दो गेंदों पर छक्का लगाकर फैंस का दिल जीत लिया। भले ही सीएसके मैच हार गई। लेकिन धोनी के द्वारा लगाए गए छक्कों ने महफिल लूट ली इसके अलावा मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने काफी सुर्खियां बटोरी। 

रशीद ने सीमा रेखा के करीब 2 कदम पहले ही कैच पकड़ लिया

दरअसल हुआ यह कि सीएसके के फील्डर शेक  रशीद ने जितेश शर्मा का एक बेहतरीन कैच बाउंड्री लाइन पर पकड़ा जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बात हो रही है। वह यह कि धोनी ने शेख रशीद को बतौर सब्सीट्यूट फील्ड के रूप में मैदान पर उतारा था। सीएसके के कप्तान धोनी ने रशीद को लॉन्ग ऑन तैनात किया। पंजाब किंग्स की पारी के 19 ओवर की चौथी गेंद पर जितेश ने हवाई फायर किया लेकिन गेंद ऊंची ज्यादा नहीं थे ऐसे में लॉन्ग ऑन तैनात रशीद ने किस लेने की कोशिश की।रशीद ने सीमा रेखा के करीब 2 कदम पहले ही कैच पकड़ लिया लेकिन इसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था। 

null


कैच लेने के बाद रशीद  खुद को संभालने के प्रयास में सीमा रेखा के करीब पहुंच गए और वहां गिर पड़े  के करीब गिरने से ऐसा लगा कि उनका पाव बाउंड्री लाइन टच  हो गया।थर्ड अंपायर ने अलग-अलग फ्रेम में देखा, लेकिन इसको लेकर कोई पक्का सबूत नहीं मिला।  लेकिन रशीद ने कैच लेने का मन जश्न मनाना शुरू कर दिया लेकिन कैच को लेकर मन में दाढ़ी अंपायर ने थर्ड अंपायर के पास रहने का फैसला किया पहली नजर में तो ऐसा लगा कि यह अब छक्का हो गया है लेकिन थर्ड अंपायर भी इसको लेकर कंफ्यूज हो गए जिसके बाद आखिरकार थर्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले काफी देर तक देखने के बाद जितेश को आउट करार दे दिया। 


धोनी भी दिखे कंफ्यूज

जिस समय थर्ड अंपायर टीवी पर इस कैच को देख रहे थे तो धोनी के चेहरे पर भी कंफ्यूजन के भाव दिख रहे थे।  माही के मन में यही सवाल उठ रहे थे कि आखिर में रिप्ले देखने के बाद अंपायर का क्या फैसला होगा।