शुभमन गिल ने अपने शानदार प्रदर्शन का दिया विराट कोहली को श्रेय ,इंटरव्यू में किया ये खुलासा

जारी आईपीएल में गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने बल्ले से मानो बवाल मचा दिया। खास तौर पर पिछले 4 मैचों में उन्होंने 3 शतक जड़कर अपने कद और ऊंचा कर लिया है। क्वालीफायर मुकाबले में जिस तरह उन्होंने 60 गेंदों में 129 रन की पारी खेली। उन्होंने सब बता दिया कि आने वाले दिनों में उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा दबदबा होने जा रहा है।
बहरहाल अगर गिल में परिवर्तन आया है तो उसका श्रेय उन्होंने विराट कोहली की सलाह को दिया है। गिल ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि ,विराट की तरफ से उन्हें सर्वश्रेष्ठ सलाह मिली जब उन्होंने कहा कि हमेशा खुद में और अपने खेल में भरोसा करूं। वह कहने को तो एक साधारण सी बात थी। लेकिन को यह कॉल कि खेल के प्रति रवैया और अपनी मनोदशा का भी परिचय देती है। कोहली की यह सलाह हालात से इतर आत्मविश्वास, लचीलेपन और खुद की क्षमता में विश्वास को बयां करती है। गिल ने हालिया साक्षात्कार में कहा, "विराट भाई ने जो मुझे सर्वश्रेष्ठ सलाद ही, वह यह रही कि हमेशा खुद में और अपने खेल में विश्वास करो।
पर्पल कैप छीनने के लिए सिर्फ 9 रन की दरकार थी
शुक्रवार को गिल को चेन्नई के कप्तान फेक डू प्लेसी पर्पल कैप छीनने के लिए सिर्फ 9 रन की दरकार थी उन्होंने 129 रन बनाकर फिलहाल इस पर कब्जा कर लिया डुप्लेसी के 14 मैचों के बाद 703 रन है तो शुभमन ने 16 मैचों में 851 रन के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वहीं अब गिल की नजर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड पर जाकर टिक गई है। इसमें बाजी मार पाते हैं या नहीं यह फाइनल मुकाबले के बाद ही साफ होगा।