विराट गंभीर की लड़ाई देखकर यूपी पुलिस ने किया ट्वीट ,बोले बहस में परहेज करे ,हमे कॉल करने में नहीं

अभी हाल ही देश में दो क्रिकेटरों ने आपस में लड़ाई कर पूरी दुनिया को ध्यान अपनी ओर खिंच लिया। विराट कोहली और गंभीर गौतम गंभीर के बीच हुई जोरदार झड़प के बाद सोशल मीडिया पर भी मिम्स की बौछार आ गई। लगभग सभी प्लेटफार्म पर इस लड़ाई की फोटो और वीडियो शेयर की गई। चैलेंज बेंगलुरु लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ही दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ गए। यह लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि यूपी पुलिस को भी इसमें आना पड़ा।
एक पोस्ट शेयर करते कुछ ऐसा लिखा कि ट्वीट भी वायरल हो गया
यूपी पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ,एक पोस्ट शेयर करते कुछ ऐसा लिखा कि ट्वीट भी वायरल हो गया। ट्वीट में यूपी पुलिस ने विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई को ध्यान में रखते हुए एक फनी कैप्शन लिखा,कैप्शन में लिखा ,बहस से परहेज करें ,हमें कॉल करने में नहीं , किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। हालांकि इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है तस्वीर में एक शानदार कैप्शन भी देखने को मिल रहा है।
बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं।
— UP POLICE (@Uppolice) May 2, 2023
किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। #DialUP112 pic.twitter.com/5R8Zuqdlt6
बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं।
— UP POLICE (@Uppolice) May 2, 2023
किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। #DialUP112 pic.twitter.com/5R8Zuqdlt6
कैप्शन में लिखा ,कोई भी मसला हमारे लिए विराट और गंभीर नहीं किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें ट्विटर में यूपी पुलिस ने विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई को ध्यान में रखते हुए एक फनी कैप्शन लिखा कैप्शन में लिखा बहस से परहेज करें हमें गोल करने में नहीं किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें हालांकि इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में एक शानदार कैप्शन भी देखने को मिल रहा है। कैप्शन में लिखा ,कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट 'और 'गंभीर 'नहीं किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मामला ज्यादा गंभीर नहीं है, बस थोड़ा विराट है। वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत ही मज़ेदार ट्वीट है।