Movie prime

आईपीएल के अफगानी खिलाड़ियों का इत्तेफाक देख राशिद खान बोले ,ये सपने से भी ज्यादा

 

जिस खिलाड़ी को पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस ने एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया। वह खिलाड़ी इस बार केकेआर की टीम की ओर से खेला और अपनी पुरानी टीम के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली। भले ही केकेआर की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन रहमानुल्लाह गुरबाज़  ने केवल 39 गेंद पर 81 रन की तूफानी बल्लेबाजी करके धमाका कर दिया। 

मैच में गुरबाज  ने 81 रन बनाए

 गुरबाज ने अपनी पारी में 7 छक्के और 5 चौके लगे।  इतना ही नहीं गुरबाज ने अपने हमवतन खिलाड़ी राशिद खान के ओवर में धुआंधार बैटिंग कर दिखा दिया कि गुजरात में पिछले सीजन में एक भी मैच ना देकर  कितनी बड़ी गलती की थी। गुरबाज का आईपीएल में दूसरा अर्धशतक रहा। बता दें कि मैच में गुरबाज  ने 81 रन बनाए जिसके दम पर केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 179 रन बनाए थे।  हालांकि बाद में गुजरात  ने ये मैच 7 विकेट से  जीत लिया। लेकिन गुरबाज ने अपनी बल्लेबाजी से खुद को साबित कर दिया। 


राशिद खान के खिलाफ गुरबाज  ने शानदार बल्लेबाजी की और उनके खिलाफ गुरुवार छक्के और चौके जड़े जड़े। बता दे कि वह राशिद  ने चार ओवर में 54 रन दिए। मैच में  गुरबाज को अफगानिस्तानी स्पिनर नूर अहमद ने कैच आउट करवाया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही क जिसने गुरबाज का कैच लिया वह भी अफगानिस्तानप्लेयर राशिद खान थेयानि बल्लेबाज, गेंद करने वाले और कैच लेनेवाले तीनों अफगानी थे। यही कारण था कि हर्षा भोगले ने ट्वीट किया और इसे कमाल का इत्तेफाक बताया।  कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया और लिखा , 'गुरबाज c राशिद b नूर, कुछ साल पहले आप आईपीएल स्कोरकार्ड में इस तरह की कल्पना नहीं कर सकते थे.. यह अद्भुत है?..', हर्ष के ट्वीट पर राशिद ने रियेक्ट किया और जवाब दिया ,राशिद ने री ट्वीट   करते हुए रिप्लाई कियालिखा, 'अफगानिस्तान से आने वाले और आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को देखना सपने से ज्यादा है, हमेशा की तरह समर्थन के लिए धन्यवाद..'।