सौरभ गांगुली हुए सूर्या कुमार की बल्लेबाज के मुरीद ,बोले लगा जैसे कम्प्यूटर पर खेल रहा है

सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर दिखाया की उन्हें 2020 का सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा है। सूर्या ने आरसीबी के खिलाफ मैच में केवल 35 गेंद पर 83 रन की धुआंधार पारी खेली। SKY की पारी के दम पर ही मुंबई इंडियंस ने 17 ओवर में ही 200 रन का चेस करने में सफल हो गई। सूर्या की तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। बता दें की सूर्या ने अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके लगाए उनकी बल्लेबाजी ने फैंस को हैरान किया बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने जिस तरह से पारी को लेकर ट्वीट किया इससे साबित हो रहा हैवो कमाल के बल्लेबाज है।
सूर्यकुमार यादव दुनिया की सबसे बेहतरीन T20 प्लेयर है
गांगुली ने ट्वीट किया और लिखा कि ,सूर्यकुमार यादव दुनिया की सबसे बेहतरीन T20 प्लेयर है उनको देखकर ऐसा लगता है जैसे वह कंप्यूटर पर बल्लेबाजी करते हैं दरअसल सूर्या अपनी बल्लेबाजी के दौरान ऐसे ऐसे शॉट मारते हैं जिसे देखकर गेंदबाज ही नहीं हर कोई दंग रह जाता है। उनके शॉट मारने का तरीका एकदम अलग है ऐसे लगता है जैसे कंप्यूटर पर कोई वीडियो खेला जा रहा है।
Surya Kumar yadav the best T20 player in the world .. it seems he bats on a computer .. @surya_14kumar @mipaltan
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) May 9, 2023
Surya Kumar yadav the best T20 player in the world .. it seems he bats on a computer .. @surya_14kumar @mipaltan
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) May 9, 2023
सुनील गावस्कर का मानना है कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल मैच में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की धुनाई कर रहा था तो ऐसा लग रहा था कि मानो वह 'गली का क्रिकेट' खेल रहा है। सूर्य कुमार ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 35 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। इस दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने के अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया । उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए जिससे मुंबई में 21 गेंद शेष रहते ही 200 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा ,गेंदबाजों को वह अपने इशारों पर नचा आ रहा था। जब वह इस तरह से क्रिकेट खेलता है तो आपको गली क्रिकेट की याद दिलाता है। लगातार अभ्यास और कड़ी मेहनत सेउसके खेल में काफी निखार आ गया है।