Movie prime

शुभमन गिल हुए 92 रन पर आउट तो सारा तेंदुलकर का रिएक्शन हो गया सोशल मिडिया पर वायरल

 

श्रीलंका के खिलाफ मैच में शुभमन गिल शतक से चूक गए और 92 रन पर आउट हो गए बता  दे की गिल  8 रन से शतक चूक गए।  शुभमन  को दिलशान मदुशंका ने आउट करते पेवेलियन भेजा।  भारतीय ओपनर बल्लेबाज विकेटकीपर के द्वारा लपके गए। वहीं जब वे शतक से चूके तो दर्शक दीर्घा बेटी सारा तेंदुलकर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

दरअसल जब गिल दुर्भाग्य से कैच आउट हुए और अपना शतकचूक  गए थे  दर्शक दीर्घा  में बैठी  सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की काफी निराशा हो गयी।  उनके चेहरे पर जो भाव नजर आये  उसे देखकर समझ जा सकता है कि उन्हें  गिल के शतक को  पूरा  ना होने से झटका  लगा।  वैसे जब गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया था तो सारा तेंदुलकर  ने खड़े होकर इसका जश्न  मनाया था। 

null




बता दे की मैच में गिल ने कोहली  के साथ मिलकर 189 रनों की साझेदारी की। आउट होने के बाद विराट कोहली भी अपने शतक से चुके और 88  रन बनाकर पेवेलियन गए । वही श्रेयस अय्यर भी अपने शतक से चूक गए  और 82 रन बनाकर पर पेवेलियन चले गए। इस मैच में भारतीय तीन बल्लेबाज अपने शतक से चुके हैं। वही मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में आठ विकेट पर 357 बने जिसकी जवाब में श्रीलंका केवल 55 रन बनाकर ही ऑल  आउट हो गयी।