रोहित ने दिया अपने आलोचकों को जवाब ,बोले क्रीज पर जाकर ऐसे ही बल्ला नहीं घुमाता

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि मौजूदा विश्व कप में बल्लेबाजी का भरपूर आनंद ले रहे है। लेकिन साथ जोड़ा कि अपना बल्ला बिना सोचे समझे नहीं रहे है। रोहित ने विश्व कप में अभी तक कुछ बेहतरीन पारियां खेली है जिनमें कई साहसिक शॉट चर्चा में रहे जिन्हें उन्होंने बड़ी सहजता से खेला है। भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि ,वह क्रीज पर उतरकर केवल शार्ट पर खेलने पर ही ध्यान नहीं देते हैं।
में अपने बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच की पूर्व संध्या पत्रकारों से कहा की ,में अपने बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं ,लेकिन निश्चित तौर पर टीम और परिस्थितियों मेरे दिमाग में होती है यह ऐसा नहीं है कि मैं क्रीज पर उतरकर बिना सोचे समझे अपना बल्ला घूमने लग जाता हूं। मुझे इसे अच्छी तरह से इस्तेमाल करना है। मुझे अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाना है।
यह सब बातें मेरे दिमाग में होती है। जब मैं पारी का आगाज करता हूं तो स्कोर शून्य होता है। मुझे पारी की ले तय करनी होती है। आप इसे मेरे लिए फायदे का सौदा कह सकते हैं कि मुझ पर विकेट गिरने का दबाव नहीं होता। जब आप शुरुआत करते हैं तो आप बेफिक्र होकर खेल सकते हैं। लेकिन पिछले मैच में पावर प्ले में हम दबाव में आ गए थे । तब हमने तीन विकेट गंवा दिए थे। रोहित ने कहा कि इस साल एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका पर बड़ी जीत और 2011 की विश्व कप फाइनल में इसी प्रतिद्वंदी के खिलाफ जीत गुरुवार को होने वाले मैच में कोई मायने नहीं रखेगी ।