रिंकू सिंह की धमकदार पारी भी नहीं जीता पाए केकेआर को ,1 रन से जीतकर प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ

लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया। ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी लखनऊ ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन बनाए जबकि केकेआर 20 ओवर में सात विकेट पर 175 रन ही बना सकी। कोलकाता की जीत के साथ कुणाल पांडे की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी। उसके पहले गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। लखनऊ ने कोलकाता को 1 रन से हराया। लखनऊ से हारते ही कोलकाता नाइट राइडर्स रेस से बाहर हो गई।
कोलकाता मौजूदा सीजन से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी इससे पहले पंजाब किंग्स कैपिटल ,सनराइजर्स हैदराबाद से बाहर हो चुकी है। 68वें मैच के बाद अब प्लेऑफ की एक जगह खाली है। इस पोजिशन के लिए बेंगलुरु, मुंबई और राजस्थान रेस में हैं।
मैच का टर्निंग पॉइंट्स
रिंकू ने नहीं लिए 2 रन
आखरी ओवर में केकेआर को 21 रन चाहिए थे पहली बॉल पर एक रन आया। अगली बॉल वाइड रही दूसरी बॉल डॉट रही थी इसलिए बॉल रिंकू सिंह ने बाउंड्री की और गैप में धकेली लेकिन उन्होंने कोई रन नहीं लिया। यहां 2 रन लिए जा सकते थे। 3 बॉल में 19 रन की जरूरत थी। अगली बॉल वाइड रही थी चौथी बॉल पर रिंकू ने छक्का लगा दिया। पांचवींबॉल पर चौका और आखिरी गेंद पर भी छक्का मारा। आखिरी के 3 गेंद पर 16 रन बनाने के बावजूद भी केकेआर 1 रन से हार गई अगर रिंकू तीसरी गेंद पर 2 रन बना लेते तो उनकी टीम जीत जाती।
शार्दूल-गुरबाज की धीमी पारियां
177 के बड़े चेंज में कप्तान नितीश राणा ने 10 गेंद पर आठ , आंद्रे रसैल ने 9 गेंद पर 7 , रहमानुल्लाह गुरबाज ने 15 गेंद में 10 और शार्दुल ठाकुर ने 7 बॉल पर 3 रन बनाए। चारों ही प्लेयर बेटिंग के लिए जाने जाते हैं लेकिन बड़े रन चेज में 13 गेंदें डॉट खेल गए। इन डॉट गेंदों ने जीत-हार का अंतर पैदा किया।
निकोलस पुराण ने पहली पारी में लखनऊ ने 13 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। यहां से निकोलस पूरन ने केवल 30 गेंद में58 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। निकोलस पूरन।निकोलस पूरन, यश ठाकुर और कृष्णप्पा गौतम ने लखनऊ को जीत दिलाई, हालांकि रिंकू सिंह ने भी जोर लगाया, लेकिन आखिरी ओवर में 19 रन बनाने के बाद भी अपनी टीम को जिता नहीं सके। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ और की ओर से निकोलस ने 30 बॉल पर 58 रन बनाएक्विंटन डी कॉक ने 28, प्रेरक मांकड़ ने 26 और आयुष बडोनी 25 रन का योगदान दिया।
वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में कोलकाता के ओपनर जेसन रॉय ने 45 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 33 बॉल पर नाबाद 67 रन बनाए, वहीं वेंकटेश अय्यर ने 15 बॉल में 24 रन का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई और यश ठाकुर को 2-2 विकेट मिले।