PSL 2023: राशिद खान की गेंद पर खिलाड़ी ने चलाया ऐसा बल्ला की सब ढूंढने लगे बॉल ,यहां देखे वीडियो

PSL 2023 के 23मुकाबले में जो लाहौर कलंदर से और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया।
पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट पर 207 रन बनाए।
पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट पर 207 रन बनाए। सेम अयूब 36 गेंद में 68 रन और बाबर आजम ने 41 गेंदों पर 50 रन की पारी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को ठोस शुरुआत देने में कामयाब रही। लेकिन इन सबके बीच दुनिया की शानदार ऑलराउंडर में शुमार और अपनी स्पिन गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके राशिद खान का मैच के 12 वे ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर कोहलर-कैडमोर ने पूरी महफिल लूट ली।
पेशावर जाल्मी के तरफ से सबसे धुआंधार पारी खेली कोहलर कैडमोर (Tom Kohler Cadmore) ने अपने 16 गेंदों की ही पारी में 225.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 36 रन बना डाले जिसमे दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं।
Unreal from Tom Kohler Cadmore. Taking the best spinner in world with utmost ease. Eyebrows should starting to lift on this talent.#HBLPSL8 https://t.co/4bckGpjq6h
— Hassan (@CricketFanati17) March 7, 2023