Movie prime

PSL 2023: लाहौर कलंदर्स ने दोबारा से जीता PSL का टाइटल ,केवल एक रन से दी मात विरोधी टीम को

 

18 मार्च को लाहौर में खेले गए पाकिस्तानी सुपर लीग के फाइनल मैच में लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खिताबी भिड़ंत हुयी इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान स्कोर 1 रन से मात देकर पीएसएल का खिताब दूसरी बार अपने नाम कर लिया। इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

बल्लेबाज मिर्जा बेग ने 30 रनों की पारी खेली फखर जमान ने 34 गेंदों पर 39 रन बनाए

पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। इसके जवाब में मुल्तान सुल्तांस 20 ओवर में 199 रन पर ही सिमट गई।लाहौर कलंदर्स टीम को 1 रन से जीत मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज मिर्जा बेग ने 30 रनों की पारी खेली फखर जमान ने 34 गेंदों पर 39 रन बनाए। 

शाहीन आफरीदी ने 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 200 रनों के स्कोर तक पहुंचाया

टीम की तरफ से अब्दुल्ला शफीक ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 65 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे। इसके अलावा शाहीन आफरीदी ने 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 200 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।