पाक के कोच ने पाकिस्तान की हार के लिए ठहराया भारत की जमीन को जिम्मेदार ,दिया ये अजीब सा बयान

पाकिस्तान के मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने विश्व कप 2023 में अपनी टीम के प्रदर्शन का ठीककर भारत की अज्ञात परिस्थितियों पर फोड़ा है। बांग्लादेश के मैच पहले सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए ग्रांट ने कहा कि ,ये टूर्नामेंट हमारे लिए विदेशी परिस्थितियों में खेलने जैसा है हमारा कोई खिलाड़ी पहले यहां नहीं खेला हमने प्रत्येक प्रतिद्विंदी के लिए काफी होमवर्क किया था।
हर एक मैच के लिए जमकर तैयारी की थी। लेकिन वास्तविकता ह है कि यहां का हर एक ग्राउंड हमारे लिए नया है। ग्रांट ने साथ में यह भी माना की विश्व कप जैसे टूर्नामेंट के लिए आदर्श रूप से 4 साल पहले तैयारी शुरू हो जाती है।
लेकिन पाक टीम ने 6 महीने पहले इसकी तैयारी शुरू की थी और वनडे ब्रांड का क्रिकेट खेलने प्रारंभ किया था। ग्रांट ने यह भी मानने से भी इनकार किया कि विश्व कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान किताब का प्रबल दावेदार था।