Movie prime

कभी डिप्रेशन में लेना चाहता था खुद की जान ,अब डिप्रेशन से निकलर इस खिलाड़ी ने लगाया शतक

 

2019 की बात ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन  मैक्सवेल 14 महीना के लिए क्रिकेट से दूर हो गए।  किसी को समझ नहीं आया कि अचानक क्रिकेट से दूर होने की क्या वजह हो सकती है। फिर यह बात सामने आयी की  डिप्रेशन की वजह से मैक्सवेल क्रिकेट से दूर हो गए। एक इंटरव्यू के दौरान ,मैक्सवेल ने खुलासा किया कि वह काफी डिप्रेशन में थे। इतने डिप्रेशन में थे की  खुद को संभालना मुश्किल था। मन में कहीं नेगेटिव सोच चल रही थी। उन्हें लग रहा था कि उनके लिए जिंदगी कुछ और बचा ही नहीं है। लेकिन किस्मत में कुछ और लिखा हुआ था। 

मैक्सवेल ने डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए काफी मेहनत की

मैक्सवेल ने डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए काफी मेहनत की। दोबारा अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलना शुरू किया। डिप्रेशन से निकलने के के बाद में एक्सीडेंट 11 सितंबर को जब अपना पहला एक दिन से मैच खेला  तो 77 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया इस मैच को 19 रन से जीता। 16 सितंबर 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में खेले शानदार शतक लगाया 303 रन का  पारी को चेस  करते हुए 75 रन  पर ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिर गए  थे। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में haar जाएगा। 

लेकिन सातवे  विकेट के लिए मैक्सवेल और एलेक्स केरी के बीच 212 रन की साझेदारी हुई। मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 108 रन की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और चार चौके शामिल थे इस मैच को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे डिप्रेशन से निकलने के बाद मैक्सवेल और स्ट्रांग हो गया और  बल्लेबाजी को ठीक से समझने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया इस मैच को तीन विकेट से जीता और मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच बनाया गया। सिर्फ 'मैन ऑफ द मैच 'ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ ही मैक्सवेल ने' मैन ऑफ द सीरीज 'भी चुना गया यानी डिप्रेशन को हराने के बाद मैक्सवेल पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।