Movie prime

OMG :मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज में मचा दिया ,गेंदबाजी से बैकफुट पर ला दिया सारी टीम को :Video

 

मुकेश कुमार को 'बिहार का लाल' कहा जाता है। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रही है। मुकेश कुमार की खतरनाक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो गए। मुकेश ने तीसरे वनडे में 7 ओवर की गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए। मुकेश की कातिलाना गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम 151 रन पर ढह  गई। 

मुकेश ने अपनी गेंदबाजी के दौरान सबसे पहले ब्रेंडन किंग  को आउट किया

इस तरह भारत ने 200 रनों से जीत हासिल की है। मुकेश ने अपनी गेंदबाजी के दौरान सबसे पहले ब्रेंडन किंग  को आउट किया। फिर काइल मेयर्स को बोल्ड  कर दूसरी विकेट हासिल की। मुकेश ने वेस्टइंडीज की पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर किंग को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई थी। इसके बाद तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज काइल मेयर्स को बोल्ड कर दूसरा विकेट हासिल किया। 

 फिर कप्तान  शाई होप को  गिल के हाथों कैच कराकर मैच में अपनी तीसरी सफलता हासिल की। मुकेश कुमार ने काफी घातक गेंदबाजी करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। मुकेश ने जिस अंदाज में शानदार गेंदबाजी करके तीन विकेट लिए उसने दिखा दिया कि उनके अंदर काबिलियत है। अब देखना ये झाई की उन्हें आने वाले एशिया कप में मौका मिलता है या नहीं।  मुकेश ने अब तक इंटरनेशनल कैरियर में केवल3 वनडे मैच खेले और इस दौरान उन्होंने चार विकेट ली है। वहीं एक टेस्ट मैच में 2 विकेट अपने नाम किए हैं।