बांग्लादेश की वजह से न्यूजीलैंड को हुआ बड़ा नुकशान ,पॉइंट टेबल पर खिसक गयी इतने निचे

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा है। हर मैच के बाद अंक तालिका में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दमदार मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने 382 रन का विशाल स्कोर बनाया । जवाब में सस्ते स्कोर परसिमटती दिख रही बांग्लादेश टीम के लिए महमुदुल्लाह ने शतक जमा कर मुकाबला रोमांचित कर दिया।
46.3 ओवर में पूरी टीम 233 रन बनाकर ऑल आउट हो गई
46.3 ओवर में पूरी टीम 233 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। धमाकेदार फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में एक और दमदार जीत दर्ज की। बांग्लादेश के खिलाफ क्विंटन डि कॉक की धमाकेदार 114 रन की पारी और एनरिक क्लासेन के 90 रन की बदौलत टीम ने पांच विकेट पर 382 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
महमुदुल्लाह ने लगातार साझेदारी निभाते हुए टीम को 200 रन पर पर पहुंचा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने मैच में 81 रन पर 6 विकेट गवा दिए थे। लेकिन इसके बाद महमुदुल्लाह ने लगातार साझेदारी निभाते हुए टीम को 200 रन पर पर पहुंचा। 111 रन की पारी खेलकर वह आउट हुए और टीम 233 रन पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की बांग्लादेश पर 149 रन की बड़ी जीत ने अंक तालिका में बड़ा बदलाव किया। भारतीय टीम पहले नंबर बरकरार है। लेकिन दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड का बड़ा झटका लगा। साउथ अफ्रीका ने उसे नीचे धकेलते हुए दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया। अब कीवी टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है। दोनों टीमों के चार मैच से 8 अंक है लेकिन नेट रन रेट में साउथ अफ्रीका बेहतर है। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे जबकि पाकिस्तान पांचवें नंबर पर है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर छठा स्थान प्राप्त किया।