Movie prime

मोहम्मद शमी ने श्रीलंका की टीम के उड़ाई श्रीलंकाई खिलाड़ियों की गिल्लियां तो सोशल मिडिया पर लोग हुए ऐसे उनके दीवाने

 

भारीतय  क्रिकेट टीम ने मौजूदा विश्व कप 2023 में श्रीलंका को हराकर लगातार सातवीं  जीत  अपने नाम की है  और बोर्ड पर 357 का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को उत्साहित कर दिया । इसके बाद सिलसिला तब शुरू हुआ जब जसप्रीत बुमराह ने स्टंप्स के सामने पथुम निसांका को फंसाया।  फिर मोहम्मद सिराज ने तो ओवरसीज भी कम समय में तीन विकेट ले लिए। 

वही बारी आयी मोहम्मद सिराज  की तो उन्होंने पहले तीन ओवर  में सिर्फ एक रन देकर चार विकेट ले लिए  इसके चलते श्रीलंका की टीम केवल 29 -8  पर ही सिमट  के रह गई।  विश्व कप में केवल तीन मैच में कुल 14 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। 


 


 


 



यह विश्व की कप का इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।  दरअसल विश्व का इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले मोहम्मद शमी है जिन्होंने 45 विकेट ली है। बस फिर क्या था मैच देखते ही सोशल मीडिया पर मिम्स  और रिएक्शन की बाढ़  आ गई। एक यूजर ने फिल्म वेलकम में अनिल कपूर ,अक्षय कुमार और नाना पाटेकर का एक सीन शेयर करते हुए इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच का रिव्यू दिया है।