LLC 2023: क्रिस गेल ने इंडिया के गेंदबाजों की कर दी धुनाई ,एक और हार के साथ इंडिया महाराजा का फाइनल में पहुंचना मुश्किल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पांचवां मुकाबला इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जॉइंट्स के बीच 15 मार्च बुधवार को दोहा में खेला गया जिसमें हरभजन सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 3 विकेट से हार मिली है। टूर्नामेंट इंडिया महाराजा के चौथे मैच में तीसरी हार थी। भारत की इस हार में यूनिवरस्ल बॉस क्रिस गेल ने अर्धशतक जड़कर अहम भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को मार मार कर तेल निकाल दिया। हम आपको इस मुकाबले के बारे में सारी जानकारी देते है।
इरफान पठान ने 25 रन की पारी खेली
वर्ल्ड जॉयंट्स के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी करने का फैसला किया जो काफी असरदार साबित हुआ। इंडिया महाराजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 136 रन बोर्ड पर लगाए।इंडिया महाराजा की तरफ से सर्वाधिक सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना ने बनाए उन्होंने 41 ओवर में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। इसके अलावा मनविंदर बिसला 36 और इरफान पठान ने 25 रन की पारी खेली। वहीं वर्ल्ड जॉयंट्स की ओर से और से सबसे ज्यादा विकेट ब्रेट ली ने लिए जबकि जबकि क्रिस मपोफू और टीनो बेस्ट को भी 2-2 सफलता मिली। मोंटी पनेसर ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
एक छक्के की मदद से 46 गेंद में शानदार 57 रन बनाए
वर्ल्ड जॉयंट्स ने 36 रन का लक्ष्य तीन विकेट और इतनी गेंद रहते हुए हासिल कर लिया। जायंट्स के इस रनचेज में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने बल्ले से योगदान दिया। यूनिवर्स बॉस ने 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 46 गेंद में शानदार 57 रन बनाए। इस दौरान gel का स्ट्राइक रेट 123 पॉइंट 93 का था वहीं शेन वॉटसन ने भी तेज गति से 26 रन बनाए जिसमें 5 चौके शामिल थे। इंडिया महाराजा की तरफ से यूसुफ पठान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। जबकि हरभजन सिंह, अशोक डिंडा,प्रवीण ताम्बे और सुरेश रैना ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।