IPL Playoffs: आरसीबी की जीत ने बड़ा दी इन बड़ी टीमों की रातो की नींद ,अब रहना पड़ेगा एक दूसरे की हार जीत पर निर्भर

आईपीएल लीग अब ऐसे मुकाम पर है जहाँ मुकाबला कई टीमों को टेंशन दे रहा है। अब जल्द बेंगलुरु सनराइजर्स हैदराबाद के मैच को ही ले लीजिए। इस मुकाबले को जीता तो विराट कोहली की टीम आरसीबी ने लेकिन हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद की सफर इस हार से कोई असर नहीं पड़ा। हां, बैंगलोर की इस जीत ने एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स, केएल राहुल के लखनऊ सुपर जाएंट्स और रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस की टेंशन जरूर बढ़ा दी हम आपको बताते हैं कि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की जीत का चेन्नई लखनऊ मुंबई पर क्या असर पड़ा है।
चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला करो या मरो
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल आईपीएल पॉइंट टेबल पर 15 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है इसके बावजूद उसका प्लेस में पहुंचना तय नहीं है चीनी को अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल से भिड़ना है। अगर सीएसके ये मुकाबला जीत लेती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की है। लेकिन अगर धोनी की टीम हार गई तो लखनऊ मुंबई और बेंगलुरु के आखिरी मुकाबलों का इंतजार करना होगा। यदि लखनऊ मुंबई और बेंगलुरु अपने आखिरी मुकाबले जीत लेती है तो चेन्नई बाहर हो जाएगी। वही लखनऊ मुंबई बेंगलुरु में से एक भी टीम अपना आखिरी मुकाबला हार गए तो चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ में पहुंच जाएगी।
लखनऊ की किस्मत चेन्नई जैसी
लखनऊ सुपर जॉइंट्स के फिलहाल पॉइंट टेबल15 अंक हैं। लेकिन वह चेन्नई सुपरकिंग्स से रन रेट में पीछे होने के कारण तीसरे नंबर पर है। लखनऊ कब अपने आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ना है। अगर एलएसजी यानी लखनऊ यह मुकाबला जीती तो 17 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी लेकिन यदि टीम हार गई तो मुंबई ,चेन्नई और बैंगलोर का इंतजार करना होगा। यदि मुंबई और बेंगलुरु में से कोई टीम हार जाए तो लखनऊ सुपरजाइंट्स अपना आखिरी मैच हारकर भी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
मुंबई की किस्मत आरसीबी के हाथ में
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत ने सबसे ज्यादा टेंशन मुंबई इंडियंस को दी है। इन दोनों टीमों के एक बराबर 14-14 अंक हैं। रनरेट में विराट कोहली की टीम आरसीबी बेहतर हैं. रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है। अब अगर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स अपने मुकाबले जीत लें तो ये दोनों टीमें आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी। ऐसे में टॉप-4 की सिर्फ चौथी जगह खाली रह जाएगी। इस जगह के लिए मुंबई का मुकाबला बैंगलोर से होगा. अब अगर बैंगलोर यह मुकाबला जीत ले तो मुंबई को भारी अंतर से जीत की जरूरत होगी। क्योंकि फिलहाल बैंगलोर का रनरेट 0.180 है. जबकि मुंबई इंडियंस (-0.128) का रनरेट माइनस में है. ऐसे में पलड़ा बैंगलोर का भारी लगता है।