Movie prime

IPL 2023: सूर्य कुमार यादव ने मचा दिया वानखेड़े स्टेडियम में मचा दिया तूफान ,मिनटों में कार लिया 200 रनो का आंकड़ा पार

 

आईपीएल 2023 मंगलवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी को छह विकेट से हरा दिया।  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने 21 गेंद शेष रहते हुए टीम को जीत दिला दी। 

सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली

मुंबई  ने चार विकेट पर 200 रन बनाए। इस सीजन में मुंबई इंडियंस के ये छठी  जीत है और टीम इस जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। मुंबई इंडियंस की इस बड़ी जीत में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। सूर्या ने लगभग मैच  जीता ही दिया था लेकिन वह कुछ  रन पहले ही 83 रनों के अपने निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 35 गेंदों में यह अपनी इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके अलावा नेहल वढेरा  ने भी कमाल की बल्लेबाजी की  नेहल नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर लौटे। 

ईशान किशन ने भी मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई

ओपनिंग करने आए ईशान किशन ने भी मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि वो  42 रन आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए । उन्होंने केवल 7 रन बनाए वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक बार फिर कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छी पारियां खेली। मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली उनकी इस पारी में आठ चौके और 4 छक्के शामिल थे । इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने भी 65 रन बनाए इससे पांच चौके और 3 छक्के शामिल थे।