Movie prime

IND vs BAN: विराट कोहली को अम्पायर के वाइड ने देने को लेकर वसीम अकरम का आया ये बयान

 

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर कार्ड 48 वां शतक  तक लगाया। बता दे की शतक के करीब पहुंचने के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिससे तहलका मचा दिया।  दरअसल अंपायररिचर्ड केटलबरो गेंद को वाइड करार  नहीं दिया जिसके बाद फैन्स सोशल मीडिया पर तरह की बात कर रहे है। 

वसीम अकरम ने अंपायर की गलती करार दिया है

कई लोगों का मानना है कि अम्पायर ने जानबूझकर ऐसा किया तो वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने अंपायर की गलती करार दिया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने एक चैनल से बातचीत करते हुए वसीम  ने इस विवाद पर अपनी राय रखी है।  पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने कहा कि ऐसा लगता है कि अंपायर के द्वारा की गई वास्तविक गलतियों में से एक है। यह निश्चित रूप से एक  वाइड  गेंद थी। यह उन लोगों के लिए है जिनके पास करने के लिए कुछ नहीं है  जो इस बकवास पर जीते है  और वह इसके साथ ही आगे बढ़ते जाते हैं। 


वहीं पूरे पाकिस्तान दिग्गज विराट कोहली को लेकर बात की और कहा कि उन्होंने 50 ओवर तक फील्डिंग की और 90 तक पहुंचाने के बाद भी वह बड़े हिट लग रहे थे। यह अत्यधिक फिटनेस को दर्शाता है। यह लड़का अलग दुनिया से है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने बल्लेबाज के स्ट्राइक रेट को लेकर भी बात की और कहा की कुछ लोग रन रेट के बारे में बात कर रहे हैं। वे  15 -20 ओवर तक जीते रहे थे यदि वहां शक बनने वाला है तो क्यों  नहीं ,वे गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे थे और बल्लेबाजी का आनंद ले रहे थे। वही अकरम को यकीन है कि अब जल्दी ही कोहली वनडे वर्ल्ड कप में सचिन के 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड कोहली को तोड़ देंगे।