IND vs AUS:वेंकेटेश प्रशाद ने के एल राहुल की ट्विटर पर की तारीफ तो सोशल मिडिया पर आयी मिम्स की बाढ़

टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। तीन वनडे मैचों की सीरीज का यह पहला मुकाबला टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहा। क्योंकि ईशान किशन के आउट होने के बाद लग रहा था की टीम इंडिया बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को समझ नहीं पा रहे थे।
लेकिन केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की शानदार शतकीय साझेदारी ने मैच का रुख मोड़ दिया। हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बल्लेबाजों की नाकामी पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने केएल राहुल की जमकर आलोचना की थी।
Today is the last day of Venkatesh prasad on Twitter. 🤤🤤 pic.twitter.com/tlakbtwQgN
— Lokesh Saini (@LokeshVirat18K) March 17, 2023
Venkatesh Prasad confronting KL RAHUL after the match #INDvsAUS pic.twitter.com/pNAfcX2AVv
— 👑Che_ಕೃಷ್ಣ🇮🇳💛❤️ (@ChekrishnaCk) March 17, 2023
Venkatesh Prasad watching KL Rahul#INDvsAUS pic.twitter.com/ji1JXWki7H
— Krishna (@Atheist_Krishna) March 17, 2023
राहुल की शानदार नाबाद 75 रन की पारी पर वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर केएल राहुल की तारीफ की। ट्वीट तेजी से और ट्विटर पर वायरल हो गया और क्रिकेट प्रशंसकों ने प्रसाद के रुख में बदलाव के बारे में हास्यप्रद टिप्पणियां और मीम्स का मौका नहीं छोड़ा।