Movie prime

साँस थमाने वाले इस मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में जीता मैच ,कप्तान ने किया कप्तान को आउट ,यहां देखे रोमांचक मोमेंट्स

 

आईपीएल के 16 वे  सीजन में को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।   जिसे कोलकाता ने आखिरी बॉल पर रिंकू सिंह के चौके  के दम पर जीत लिया। सांस थमा देने वाले इस बेहद रोमांचक मुकाबले में कई ऐसे  मौके आयेजिन्हें देखकर फैंस खुशी से उछल पड़े तो  कुछ मायुश हुए। कोलकत्ता के लिए यह' करो या मरो' के इस मुकाबले में कोलकाता की कप्तानी नितीश  राणा ने पंजाब के कप्तान शिखर धवन का विकेट लिया। सेकेंड लास्ट बॉल पर रसेल के रनआउट और 19वें ओवर में उनके बल्ले से बरसे गगनचूंबी छक्कों ने रोमांच को हाई लेवल पर पहुंचाया।

रिंकू सिंह ने चौका मारकर जिताया कोलकाता को 

जीत के लिए 1 बॉल पर 2 रन की जरूरत थी और क्रीज पर थे अपने 5 छक्कों के लिए मशहूर रिंकू सिंह और बॉलिंग कर रहे थे पंजाब के लिए स्टंप तोड़ गेंदबाजी करने अर्शदीप। अर्शदीप की  आखरी बॉल पर लॉन्ग लेग की दिशा में चौका जमाया और अपनी टीम को जिता दिया। इस जीत से कोलकाता ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी।अगर  मैच हार जाती है तो प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए उसे दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। 

सेकंड लास्ट पर रन आउट हुए रसेल 

आखरी बॉल पर कोलकाता को 2 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर थे विस्फोटक  बल्लेबाज आंद्रे रसैल के पास थी। अर्शदीप की 5 वे ओवर की  5 वीं बॉल रसेल मिस कर गए और उन्हें बोल विकेटकीपर गुरबाज के दस्तानों में पहुंच गई उनकी बोल कलेक्ट करने से पहले रसेल और नॉन स्ट्राइक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने रन लेने के लिए दौड़ लगा दी। गुरबाज ने डायरेक्ट थ्रो न करके अर्शदीप के पास बॉल फेंकी। जिसे अर्शदीप ने नॉन-स्ट्राइकर एड पर लगे स्टंप्स की तरफ मार दिया। 

 कोलकाता के कप्तान को राणा ने लिया पंजाब के कप्तान शिखर धवन का विकेट 

पंजाब की पारी में 15वें ओवर की चौथी बॉल पर कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने पंजाब के कप्तान शिखर धवन का विकेट लिया। राणा ने धवन को वैभव अरोड़ा के हाथों कैच कराया।नीतीश की फुलर लेंथ बॉल को धवन ने लॉन्ग ऑन पर हिट किया, लेकिन बाउंड्री लाइन पार नहीं करा सके। उन्हें वैभव ने बाउंड्री से 10 कदम अंदर आकर कैच किया।