Movie prime

अगर ऑस्ट्रेलिया से जीत जाता है भारत तो आ जायेगा नम्बर 1 पोजीशन पर ,लेकिन अगर हार गयी तो पाकिस्तान को मिल जायेगा ये मौका

 

भारत के पास वर्ल्ड कप में दुनिया भर के नंबर वन वनडे टीम उतरने  का मौका है। ऑस्ट्रेलिया खिलाफ होने वाली तीन  मैचों  की सीरीज में टीम इंडिया अचीवमेंट हासिल कर सकती है। कंगरुओ के खिलाफ सीरीज जीतते ही टीम इंडिया टेस्ट वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन जाएगी। इस स्थिति में भारत एक साथ सभी फॉर्मेट की रेकिंग  के टॉप पर पहुंचने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा। साउथ अफ्रीका ही अब तक 2014 में यह मुकाम हासिल कर सकता है। वर्तमान में भारतीय टीम टेस्ट और T20 में नंबर वन है। लेकिन वनडे में टीम 115 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। 

टॉप पोजीशन पर स्थित पाकिस्तान के पास भी 115 की है

टॉप पोजीशन पर स्थित पाकिस्तान के पास भी 115 की है।  टीम इंडिया अगर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2 -1  से हरा देती है तो 116 अंक के साथ टीम वनडे में भी नंबर वन बन जाएगी। ऑस्ट्रेलिया पर 3 -0  से क्लीनशिप करने की स्थिति में भारत 118 अंक के साथ वनडे की बादशाह हासिल कर लेगा। टीम इंडिया अगर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3 -0 से हराकर क्लीनशिप कर लेती है तो टीम इंडिया वन रैंकिंग में 118 अंक हासिल करके वर्ल्ड नंबर वन बन जाएगी। जबकि पाकिस्तान 115 अंक के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 108 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहेगा। 

वनडे सीरीज में 2 -1 से जीत लेती है तो टीम 116 अंक के साथ वर्ल्ड नंबर वन जाएगी

भारतीय टीम अगर वनडे सीरीज में 2 -1 से जीत लेती है तो टीम 116 अंक के साथ वर्ल्ड नंबर वन जाएगी जबकि पाकिस्तान 115 अंक के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 112 अंक लेकर तीसरे नंबर पर रहेगा। दूसरी और ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर भारत तीसरे स्थान पर आ जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया का टीम अगर भारत को वनडे सीरीज 2 -1 से हरा देती है तो पाकिस्तान को फायदा होगा। पाकिस्तान टीम 115 अंक रहने के बावजूद नंबर वन पर कामयाब रहेगी ।  यदि ऑस्ट्रेलिया 115 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ जाएगा। भारत के 114 अंक  होंगे और तीसरी टीम दूसरे नंबर पर खिसक जाएगी। ऑस्ट्रेलिया अगर 3 -0  से सीरीज जीतता है तो टीम 118 पॉइंट्स लेकर वर्ल्ड नंबर वन बन जाएगी जो पाकिस्तान 115 अंक के साथ दूसरे भारतीय 111 के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। क्योंकि, इस बार नंबर-1 बनते ही भारत क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक साथ नंबर-1 पोजिशन हासिल कर लेगा।  जो अब तक एक ही टीम अचीव कर सकी।   क्रिकेट इतिहास में केवल साउथ अफ्रीका टीम यह कारनामा कर सकी है।  टीम 2014 में एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी थी।  ऐसा नहीं है कि भारत अब तक तीनों फॉर्मेट में नंबर नाम नहीं बना इसी साल फरवरी महीने में  ऐसा हुआ है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की गलती से हुआ जिसे काउंसिल ने बाद में सुधार लिया।