Movie prime

हारिस रउफ की गेंद आयी इतनी स्पीड से की पोलार्ड का देखना हुआ नामुमकिन ,स्टम्प उड़ते देख हर कोई हैरान

 

पाकिस्तान सुपर लीग के पहले क्वालीफायर मैच में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने लाहौर कलंदर्स को 84 रन से हरा दिया। मुल्तान सुल्तांस की ओर से पोलार्ड ने तूफानी पारी खेली और 34 गेंद पर 57 रन बनाए जिसमें 1 चौके और 6 छक्के शामिल रहे हैं।  पोलार्ड के दम पर भी मुल्तान की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बना पाई है। 

यह गेंद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हेरिस रउफ ने फेंकी थी

वहीं लाहौर की टीम 14 पॉइंट 3 ओवर में केवल 70 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह मुल्तान सुल्तांस की टीम पीएसएल 2023 के फाइनल में पहुंच गई और उन्हें ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया ,लेकिन मैच के दौरान जिस गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज पोलार्ड आउट हुए वह 154 किलोमीटर प्रति आवर की स्पीड से फेंकी गई थी। यह गेंद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हेरिस रउफ ने फेंकी थी। 

तेज गति से फेंकी गयी गेंद जब स्टम्प पर लगी तो वो देखने लायक था

हेरिस  के द्वारा फेंकी गई उनके कैरियर की अब तक की सबसे तेज गेंद थी।पारी के 20वें ओवर की तीसरी गेंद जो हारिस ने पोलार्ड को फेंकी थी, वह गेंद इतनी तेज गति की थी कि पोलार्ड शॉट मारने की कोशिश में अपनी टाइमिंग मिस कर गए जिससे गेंद सीधे स्टंप पर लगी । तेज गति से फेंकी गई गेंद स्टम्प  पर लगी। तेज गति से फेंकी गयी गेंद जब स्टम्प पर लगी तो वो देखने लायक था। 


 स्टंपर गेंद लगते ही विकेट हवाई सफर करने लगा और 3 -4 गुलाटी हवा मारने के बाद धरती पर गिरा लेकिन अब एलिमिनेटर राउंड में लाहौर की टीम का सामना उस टीम से होगा जो टीम दूसरे क्वालीफाई मैच में जीत हासिल करने में सफल रहेगी।