गुजरात की टीम भरी पड़ी है ऑलराउंडर्स और गेमचेंजर्स से ,अकेले शुभमण गिल बना चुके है इतनी रन ,राशिद और शमी इस समय टॉप पर

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस मंगलवार का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आई पी एल 2023 का क्वालीफायर वन में खेलने जा रही है। शाम 7:30 बजेचेपक स्टेडियम में हार्दिक पांड्या के सामने अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी को मात देने की चुनौती होगी। जीटी अगर सीएसके को हराने में कामयाब हो जाती है तो टीम लगातार दूसरे साल लीग स्टेज के फाइनल में जगह बना लेगी।
शुरुआत करते हैं जीटी के सफरनामे से
गुजरात ने 6 मैच जीते
जीटी पिछले सीजन की ही तरह इस बार भी पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर ही है टीम ने 14 में से 10 मुकाबले जीते और चार ही हारे है। गुजरात ने अपने घर में तीन मुकाबले गंवाए। लेकिन छह मुकाबलों में जीत हासिल की । टीम को केवल मुंबई में ही घर में जीत नहीं मिल सकी।
लगातार दो शतक जमा चुके हैं गिल पांच अन्य बेटर्स की भी 200 प्लस रन
डिफेंडिंग चैंपियन के पास टॉप ऑर्डर में शुभमण गिल रिद्धिमान साहा और विजय शंकर जैसे बल्लेबाज है जो अच्छी फॉर्म में हैं साथ ही हार्दिक पांडे राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और राशिद खान मिडल ऑर्डर का विस्फोटक बना रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में इन्हीं फिनिशरों के होने से टीम किसी भी ओवर में अपना स्कोरिंग रेट बढ़ाने की क्षमता रखती है। बैटिंग लाइनअप के टॉपरशुभमण की लगातार दो शतक लगा चुके हैं। उनके नाम 680 रन है। मौजूदा सीजन में दूसरे स्थान पर है।
टीम के बाकी बैटर्स में कप्तान हार्दिक पंड्या (289 रन), विजय शंकर (287 रन), ऋद्धिमान साहा (287 रन), डेविड मिलर (255 रन) और साई सुदर्शन (223 रन) भी 200 से ज्यादा रन बना चुके हैं। आइए में गुजरात का बेटिंग लाइनअप अच्छे अच्छा के छक्के छुड़ाने में काफी है।
शमी-राशिद सीजन के टॉप विकेट टेकर
गुजरात के पास मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा जैसे पेसर के साथ राशिद खान और नूर अहमद जैसे रिस्ट स्पिनर भी हैं। यश दयाल के रूप में लेफ्ट आर्म पेसर की वैरायटी है इसके अलावा टीम में हार्दिक पांडे ,विजय शंकर राहुल तेवतिया और दासुन शनाका के रूप में चार अलग बॉलिंग ऑप्शन भी अवेलेबल है जिन्हें टीम ने कम ही मौकों पर यूज किया गया है शमी और राशिद सीजन के टॉप विकेट टेकर है दोनों ने 24 विकेट लिए हैं शमी ने तो इस सीजन पावर प्ले में सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं वही राशिद ने इतनी ही विकेट 7 से 15 के ओवर के बीच निकाले मोहित और नूर अहमद सीजन में 13 विकेट ले चुके हैं। टाइटंस में 18 करोड़पति गुजरात टाइटंस में करोड़पति प्लेयर्स की भी भरमार है। फ्रेंचाइजी ने 18 खिलाड़ियों को एक करोड़ से ज्यादा की कीमत देकर खरीदा, इनमें से 13 ही प्लेइंग-11 में जगह बना सके। 15-15 करोड़ रुपए के कप्तान हर्दिक पंड्या और राशिद खान बैट और बॉल दोनों से रिजल्ट दे रहे हैं।