Movie prime

क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी ,क्रिकेट शामिल हुआ ओलंपिक्स में ,इसके साथ ही ये 5 गेम भी हुए शामिल

 

अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी है तो खबर आपको बहुत खुश कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने ओलंपिक खेल में पांच नए खेलों को जोड़ने पर सहमति दी है  इसके बाद खिलाड़ियों में अत्यंत उत्सव का माहौल है।  यह बैठक भारत में की गई और सदस्य नीता अंबानी भी मौजूद थी। 


अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इतिहास में एक नया अध्याय लिखते हुए 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का निर्णय लिया है  जिससे खेल की प्रेमियों की उत्साह की लहर दौड़ गई है। मुंबई में हुए आईओसी ने  141वें  स्तर  में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था जिसका स्वागत क्रिकेट समुदाय को समुदाय ने खुशी और उम्मीद के साथ किया। 

 भारतीय आईओसी सदस्य नीता अंबानी ने इसे भारत के लिए गर्व की बात बताया। 

2028 में ओलंपिक में T20 क्रिकेट का होगा आयोजन। 
क्रिकेट के ओलंपिक में वापसी 128 साल के बाद 
महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों में प्रतियोगिता होगी। 

क्रिकेट के अलावा बेसबॉल -सॉफ्टबॉल ,फ्लैग फुटबॉल , लैक्रोस, और स्क्वैश जैसे खेल भी ओलंपिक में शामिल किए गए हैं जिससे इस महाकुंभ की विविधता  में वृद्धि हुई है।