Movie prime

शमी की गजब की बॉलिंग देख हर कोई हैरान ,15 बॉल में ऐसे मचाया तहलका

 

पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ने कमाल किया और 3 विकेट लेने में सफल रहे।  शमी के अलावा सिराज ने तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस मैच में शमी ने अपने गेंदबाजों के दौरान कुछ ऐसा कमाल किया जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया । सभी ने अपनी गेंदबाजी शमी ने गेंदबाजी के दौरान आखिरी 14 गेंद ऐसी फेंकी इस पर बल्लेबाज कोई रन नहीं बना पाया। 

शमी  के इस कमाल ने विश्व क्रिकेट को भी हैरान कर दिया

 साथ ही शमी ने अपनी खतरनाक गेंदबाज से 3 विकेट लिए। शमी  के इस कमाल ने विश्व क्रिकेट को भी हैरान कर दिया यानी की आखिरी 15 गेंद पर सैमी ने 0 रन दिए और  तीन विकेट लेकर हंगामा मचा दिया।


 


 

शमी का कहर
28वें ओवर में - 0 2 6 0 W 0- 8 रन 1 विकेट
30वें ओवर में - 0 0 W 0 0 0- 0 रन 1 विकेट 
32वें ओवर में -0 0 W 0 0 0 - 0 रन, 1 विकेट 



ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श सबसे ज्यादा 81 रन बनाए

शमी की ऐसी खतरनाक गेंदबाजी देख फैंस भी हैरान रह गए। भारत की तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की पारी को 35 पॉइंट 4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श सबसे ज्यादा 81 रन बनाए।