Movie prime

कोहली का शतक भी नहीं पहुंचा पाया आरसीबी को प्लेऑफ में ,सोशल मिडिया पर उड़ा ऐसे मजाक

 

गुजरात टाइटंस ने रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया। विराट कोहली का शतक भी इसी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला पाया। गुजरात टाइटंस ने जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ में एंट्री मार ली। 

16 साल से आईपीएल  ट्रॉफी का इंतजार कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक बार फिर खाली हाथ रह गया। विराट कोहली के लगातार दूसरे शतक पर शुभ्मन गिल की पारी भारी पड़ गई जिससे गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर उसके आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।  गुजरात टाइटल्स लीग का चरण में टॉप पर  रहना पहले ही तय हो गया था उसने 20 अंकों के साथ लीग चरण के अपने अभियान का अंत किया। 


 वह मंगलवार को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग से भिड़ेगा जबकि मुंबई इंडियंस का सामना बुधवार को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजाइंट्स होगा। आरसीबी की पारी कोहली के  गिर्द ही घूमती रही। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है इसमें आरसीबी ने 5 विकेट पर 1 रन बनाए।