क्या उमेश यादव को मैच में छक्का मारने के लिए रोहित शर्मा ने किया था इशारा ,उमेश यादव ने बताई सच्चाई

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम की हार के कगार पर खड़ी है। मेहमान टीम जीत के लिए 70 रनों की दरकार और 3 दिन का खेल भी विशेष है। टीम इंडिया को पहली पारी में109 रनों पर सिमट गई वहीं दूसरी पारी में 163 रन ही बना पाई। मेहमानो ने टेस्ट पर शिकंजा कस लिया। बता दें कि भारती की पहली पारी में उमेश यादव ने आखिर में आकर कैमियो की पारी खेली और उनके दो शानदार छक्के देकर विराट और रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
उमेश ने दूसरी पारी के दौरान रोहित के भेजे मैसेज का खुलासा किया
क्योंकि उमेश छोटी लेकिन किफायती पारी के चलते भारत को 3 रनों के स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली। हालांकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी से कुछ खास करने में नाकामयाब रहे। उमेश को अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने शून्य पर आउट कर दिया इसी बीच उमेश ने दूसरी पारी के दौरान रोहित के भेजे मैसेज का खुलासा किया। भारतीय पारी के 57 ओवर में लियोन की गेंद पर प्रहार करते हुए उमेश ने स्लॉग स्वीप किया। लेकिन वे बाउंड्री करने में नाकाम रहे विकेट पर तैनात आस्ट्रेलिया के कैमरून गिरी ने उनका शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया ।
भारत की दूसरी पारी केवल 163 के स्कोर पर ही सिमट गई
उमेश के जाने के बाद लोगों ने मोहम्मद सिराज को आउट कर अपना आठवां विकेट पूरा कर लिया। इसके बाद भारत की दूसरी पारी केवल 163 के स्कोर पर ही सिमट गई। दिन का खेल खत्म होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उमेश ने बताया खुलासा किया कि क्या उन्हें उप कप्तान और उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर अटैक करने के बारे में मैसेज दिया था। इस पर उमेश ने बताया कि हमें ऐसा कोई मैसेज नहीं मिला जब मैं बैटिंग करने गया तो ऐसा कुछ नहीं था क्योंकि मेरा काम परान बनाने का मेरा काम इस कठिन विकेट पर रन बनाना है। यहां पर रन बनाना मुश्किल है। मुझे लगता है कि डिफेंस करने और बाद में आउट होने के बजाय इस तरह के विकेट पर चोट लगाना बेहतर है। यहां तक कि अगर मैं 10 -20 रन बना लेता तो इससे स्कोर बढ़ा तो 90 की हो जाती जो मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है।
बता दें कि इससे पहले जब पुजारा बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो रोहित शर्मा सब्टिट्यूट प्लेयर ईशान किशन के साथ इशारों-इशारों में ये बातचीत करते हुए कैमरे में कैद हुए कि मिड ऑन का फिल्डर अंदर है और आप उठाकर वहां सिक्स मारने के लिए ट्राई कर सकते हैं। ऐसा अंदाज़ा लगाया गया कि रोहित ने यही मैसेज देकर ईशान को अंदर भेजा था। हालांकि ये खुलासा नहीं हुआ है कि रोहित ने यही मैसेज दिया था या नहीं क्योंकि इस पूरी घटना के बाद पुजारा ने ठीक उसी दिशा में शानदार छक्का जड़ा था। इसीलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमेश से ये सवाल किया गया।