Movie prime

धोनी ने खुद कर दिया खुलासा की अगले साल आईपीएल में खेलेंगे या नहीं

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2010 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा   रिकॉर्ड 10 वीं बार फाइनल में जगह बना ली है। इसी बीच  सबसे बड़ा सवाल धोनी को लेकर जो सभी के मन में था उसका जवाब मिल गया। सवाल यह है कि क्या  वे  इसी आईपीएल से संन्यास ले रहे हैं । इस पर उन्होंने खुद बड़ा खुलासा करते हुए साफ कर दिया कि इस साल तो वे संन्यास नहीं ले रहे हैं। 

 फैन्स  को अगले साल भी चेपॉक में खेलते हुए देखेंगे

दरअसल गुजरात को हराने के बाद हुई पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरिमनी में जब प्रजंटेटर  हर्ष शुक्ला ने धोनी से पूछा कि क्या आपके  फैन्स  को अगले साल भी चेपॉक में खेलते हुए देखेंगे।  इस पर धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी अगले आईपीएल सीजन में 8 से 9 महीने का समय है ऐसे में अब इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। धोनी की इतना कहते ही पूरे स्टेडियम में धोनी -धोनी के नारे गूंज उठे। 


चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172/ रन बनाए ​​​​​​​

मैच की अगर बात करें तो चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172/ रन बनाए जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 152 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। गुजरात की तरफ से पिछले मैच में शतक वीर शुभमण गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वही राशिद खान ने भी आखिरी में आकर कुछ शॉट लगाए और 16 गेंद में 30 रनों का योगदान दिया। वहीं चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ,तुषार देशपांडे , महीश थीक्षणा और रवींद्र जडेजा सभी के हिस्से में 2-2 विकेट आए।