Movie prime

CSK vs मुंबई फैंटेसी इलेवन :कप्तान के रूप में कॉनवे चुनकर बढ़ा सकते है पॉइंट ,यहां जाने किस बॉलर से को चुनना जरूरी

 

आईपीएल में शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 3:30 बजे से खेला जाएगा। आज की स्टोरी में हम आप को फेंटेंसी 11  की टॉप स्कोरर  के बारे में बताते हैं। 

 विकेटकीपर


 विकेट कीपर के तौर पर ईशान किशन को लिया जा सकता है।  ईशानी सीजन के 9 मैचों में 286 रन बनाए हैं। ओपनिंग करते हुए बड़ी बड़ी पारी खेलने को पोटेंशियल रखते हैं । पिछले मैच में उन्होंने पंजाब के खिलाफ 122 पॉइंट 93 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों में 75 रन बनाए थे। 

बैटर

  बल्लेबाजों में  डेवोन काँन्वे ,ऋतुराज गायकवाड ,तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को चुना जा सकता है। 

ऑलराउंडर टीम 

ऑल राउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा ,मोईन अली और कैमरून ग्रीन को खिला सकती है। 

बॉलर 

बॉलर के तोर पर तुषार देशपांडे ,पीयूष चावला और अरशद खान को लिया जा सकता है। 

कप्तान किसे चुने 

डेवोन कॉन्वे को कप्तान बना सकते हैं। शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कैमरून ग्रीन को उप कप्तान चुन सकते हैं।