Movie prime

जन्मदिन स्पेशल :कभी रिफ्यूजी कैम्प में गुजारना पड़ा था बचपन ,लेकिन क्रिकेटर बनकर ऐसे किया अपने माँ के सपनो को पूरा

 

अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाज राशिद खान वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के दम पर  छा  चुके हैं। राशिद आज अपना 25 वां  जन्मदिन मना रहे हैं।  कभी जान बचाने के लिए पिता के साथ अफगानिस्तान से पाकिस्तान जाने वाला राष्ट्रीय करोड़ों लोगों के लिए रोल मॉडल राशिद   खान का जीवन काफी संघर्ष से भरा रहा है उनकी मां चाहती थी कि वह डॉक्टर बने। लेकिन राशिद ने क्रिकेट का हाथ थामा और आज पूरी दुनिया  में वो  अलग पहचान बन चुके हैं। 

2001 में अफगानिस्तान में छिड़ा  युद्ध  ने राशिद  से  उनका बचपन छीन लिया

 राशिद खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को अफगानिस्तान के नानगरहार  प्रांत में हुआ था। लेकिन 2001 में अफगानिस्तान में छिड़ा  युद्ध  ने राशिद  से  उनका बचपन छीन लिया जिसके चलते रशीद को पाकिस्तान बॉर्डर के पास रिफ्यूजी  कैंप में भी  रहना पड़ा।  पाकिस्तान में तब शाहिद अफरीदी का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता था। राशिद  को भी क्रिकेट में शुरू से ही बैटिंग करना पसंद था लेकिन दोस्तों के कहने पर उन्होंने गेंदबाजी को चुना। 

राशिद  भी डॉक्टर ही बनना चाहते थे

राशिद की माँ अक्सर बीमार रहा  करती थी ऐसी में  मां को लगता था कि अगर मेरा बेटा ने डॉक्टर बन जाएगा तो उनका इलाज ठीक से होगा।  राशिद  भी डॉक्टर ही बनना चाहते थे वह अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेलते हुए राशिद  का मन  भटकने लगा। अफगानिस्तान में हालत थोड़ी सी  काबू में आने  के बाद राशिद का परिवार भी अपने देश लौट  आया  तब क्रिकेट आने के उनके रगों में जुनून बनाकर दौड़ने लगा।  हालांकि अंडर   -19 क्रिकेट में फ़ैल होने  के बाद उनकी मां ने उन्हें कहा कि अगर तुम कल भी सफल नहीं हो सके तो कभी  क्रिकेट मत छोड़ना ,इसके बाद राशिद ने  कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राशिद का करियर अब तक बेहतरीन रहा है। उन्होंने अब तक  82   T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं उन्होंने राशिद ने इस दौरान 130 विकेट हासिल किये  है जबकि वनडे फॉर्मेट में 172 विकेट ले चुके हैं।  उन्होंने टेस्ट मैच में 34 विकेट झटके हैं राशिद खान T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली स्पिन  गेंदबाज है उन्होंने अब तक 556 विकेट हासिल किये।