Movie prime

WPL में बेंगलूर को मिली पहली जीत ,हारते हारते ऐसे जीती बाजी

 

स्मृति मंदाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने WPL में पहली जीत हासिल की है। टीम यूपी वारियर्स को 5 विकेट से हराने में कामयाब रही। इस जीत के साथ ही बैंगलोर ने लीग के  प्लेऑफ में प्रवेश करने की उम्मीदें कायम रखी है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बुधवार  रात टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। 

136 रनों का टारगेट बेंगलुरु ने 18 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया

यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेरिस दीप्ती की अर्धशतकीय  साझेदारी के दम पर 135 रन बनाए। 136 रनों का टारगेट बेंगलुरु ने 18 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया। कनिका आहूजा ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। हीथर नाइट ने 24 रन का योगदान दिया। दीप्ति शर्मा को दो सफलता मिली। ग्रेस हेरिस, सोफी एक्लेस्टन और देविका वैद्य को एक-एक विकेट मिला।। 

कनिका-रिचा की अर्धशतकीय साझेदारी

कनिका आहूजा और  रिचा घोष ने पांचवे विकेट पर 46 गेंद पर 60 रनों की उपयोगी साझेदारी की । इस साझेदारी ने  टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया इससे पहले बेंगलुरु ने 60 पर चार विकेट गंवा दिए थे।  बेंगलुरु का टॉप आर्डर फ्लॉप रहा ओपनर सोफी डिवाइन (14 रन) के बाद कप्तान स्मृति मंघाना शून्य पर आउट हो गईं। फिर एलिसा पेरी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।