Movie prime

बाबर ने 15 चौके और 3 छक्के लगाकर बना डाला शतक ,t20 में शतक बनाने वाले पाकिस्तान के इकलौते खिलाड़ी

 

बाबर आजम ने पाकिस्तान सुपर लीग में अपना पहला शतक 60 गेंद पर  ठोककर  कामयाबी पायी।=बाबर की T20 में ये  आठवां शतक है । ऐसा का T20 में बाबर ने माइकल कलिंगर  डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच की बराबर कर ली। क्लिंगर, वॉर्नर और फिंच ने टी-20 क्रिकेट में 8 शतक लगाने में सफल रहे हैं।  वही बाबर अब केवल क्रिस गेल से पीछे हैं। 

पेशावर जाल्मी के कप्तान ने  176.92 की स्ट्राइक रेट के साथ शतक ठोक कर तहलका  मचा दिया

 T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड गेल के नाम  है। गेल ने अपने T20 करियर में कुल 22 शतक लगाए हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है बाबर ने पीएसएल की 25 में मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 65 गेंदों पर 115 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे हैं। पेशावर जाल्मी के कप्तान ने  176.92 की स्ट्राइक रेट के साथ शतक ठोक कर तहलका  मचा दिया। 

बाबर पीएसएल की इतिहास की पहले से बैटर भी बने

वही बता दें कि एक समय बाबर 40 गेंद पर 80 रन पर बेटिंग  कर रहे थे।लेकिन उन्होंने 20 रन बनाने में 16 गेंद का सामना करना पड़ा जिसने एक बार फिर उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। साइमन डुल ने कमेंट्री के दौरान भी बाबर की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए और बाबर को अपना शतक पूरा करने के लिए इतनी देर का इंतजार नहीं करना चाहिए था। वही अपनी शतकीय पारी के दौरान बाबर ने पीएसएल में एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है। बाबर पीएसएल की इतिहास की पहले से बैटर भी बने हैं जिन्होंने एक पारी में 15 चौके जड़ने का कारनामा कर दिखाया है। इसके अलावा पर T20 क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।  हालांकि जेसन रॉय ने इस मैच में विश्व की अपनी पारी में लगाकर  बाबर के  इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।