Movie prime

बाबर आजम और विराट कोहली है एक फ़ोन के दीवाने ,दोनों करते है इस फ़ोन की तारीफ

 

आज  भारत -पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है। दुनिया भर को इस दिन का लंबे समय से इंतजार था। वो दिन आ ही गया। आज सुबह से ही हर भारतवासी के मन में सिर्फ यही दुआ होगी आज वर्ल्ड कप इंडिया जीत जाए।  कोहली और रोहित का बल्ला चल जाए।   सिराज  और बुमराह दोनों एक के बाद एक विकेट चटका दे वैसे यह दुआ तो आज पूरी हो जाएगी। आज हम आपको बताये की  क्रिकेट के मैदान में ना  सही लेकिन भारतीय टीम के एक कप्तान विराट कोहली और भारत-पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान की मोबाइल फोन को लेकर सोच काफी मिलती है। 

यह दोनों एक ही ब्रांड के फोन की तारीफ करते नजर आए हैं। वीवो ने बाबर आजम को पाकिस्तान में v23 5G का ब्रांड एंबेसडर बनाया था तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के एक्स  कप्तान विराट कोहली को भारत में ब्रांड एंबेसडर बनाए थे। दोनों ही युवाओं की स्मार्टफोन की तारीफ और उसे प्रमोट करते हुए नजर आए हैं। 

KNK

जिस फोन की तारीफ विराट कोहली और बाबर करते हैं उसे फोन में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस सीरीज वो v27 और वो v27 प्रो में आपको 6.78-इंच, 3D कर्व्ड AMOLED  डिस्पले मिलती है जिसमें 120 HZ  का हाई रिफ्रेश रेट ,1300 तक का पिक ब्राइटनेस मिलती है। V27 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट से लैस है  फोन में आपको 4600 एमएच बैटरी मिलती है और जो 66 वॉट चार्जिंग सपोर्ट सपोर्ट करती है। फोटो वीडियोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766V  कस्टम प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर मिलता है।