आखिरकार खुल ही गया ऑस्ट्रेलिया का वोर्ल्ड्कप का खाता ,श्री लंका के हाथ से गया मौका

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया खाता आखिरकार खुल ही गया । तीन मैचों के इंतजार करने के बाद पैट कमिंस एन्ड कंपनी ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मैच में श्रीलंका को हराकर शानदार वापसी की। कंगारू टीम के लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को श्रीलंका ५ विकेट से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में यह पहली जीत है इससे पहले से शुरुआती दो मैचों में हार मिली थी। वहीँ श्रीलंका की ये लगातार तीसरी हार है । इस जीत से कंगारू टीम प्वाइंट टेबल में दसवे से आठ नंबर पर पहुंच गई वहीं श्रीलंकाई 9 वे नंबर पर है। श्रीलंका की ओर से रखे गए 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 35.2 ओवर में 215 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंग्लिश में 59 गेंद पर 5 चौको और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 58 रन बनाए जबकि ओपनर मिचेल मार्श ने 51 गेंद पर 52 रन बनाए।मार्नस लैबुशेन 60 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट है। वही डेविड वार्नर ने 11 रन का योगदान दिया। ग्लेन मैक्सवेल की 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से पेसर दिलशान मधुशंका ने 3 विकेट चटकाए।