AUS vs NZ Pitch Report: धर्मशाला में ऐसा है पिच का हाल ,यहां जाने कौनसे बॉलर्स करेंगे धमाल

वर्ल्ड कप 2023 में आज अक्टूबर 28 अक्टूबर को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने है। यह मुकाबला धर्मशाला की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच पर हमेशा से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। आज होने वाले मुकाबले में पिच के मिजाज में कोई बदलाव असर नहीं है। धर्मशाला की पिच पर मैच में दोनों पारियों की शुरुआती पावर प्ले यानी 10-10 ओवर में नई गेंद के साथ जबरदस्त स्विंग मिलता है।
मदद मैच की बाकी ओवरों के दौरान भी थोड़ी-थोड़ी मिलती रहेगी
आज के मैच में भी यहां फास्टर्स को परियों की शुरुआत में अच्छा मोमेंट मिलेगा। हालांकि फास्टर्स कोई ये मदद मैच की बाकी ओवरों के दौरान भी थोड़ी-थोड़ी मिलती रहेगी।यहां स्पिनर्स के लिए भी कुछ मौके होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों छोर पर विकेट थोड़ा स्लो भी है। कुल मिलाकर यहां गेंदबाजों के हावी रहने के आसार हैं। वर्ल्ड कप 2023 में इस मैदान पर अब तक जितने भी मैच खेले गए हैं उनमें टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
हालाँकि यह सभी मुकाबले डे नाइट थे और उसके कारण टीमों को रणनीति में अपनानी पड़ी थी। आप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मुकाबला दिन में संपन्न हो जाएगा। ऐसे में ओस का फैक्टर प्रभाव नहीं डालेगा यानी आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करना भी पसंद कर सकती है। धर्मशाला में हमेशा की तरह हल्के बादल छाए रहेंगे। हल्की धूप भी खुली रहेगी। दोपहर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंच सकता है। यहां पर बारिश की कोई असर नहीं दिख रहे हैं। कुल मिलाकर आज धर्मशाला का मौसम क्रिकेट के लिए अच्छा रहेगा। इस मैदान पर अब तक आठ मुकाबला खेले गए इनमे महज दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली 300 के पार पहुंच पाई है तीनों मौको पर ऐसा हुआ है कि जब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हैं। 200 रन का आंकड़ा भी नसीब नहीं हुआ है। इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप फाइव गेंदबाजों में सभी फास्टर्स हैं।