अब एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच बारिश आने पर नहीं होगा रद्द ,पीसीबी के पास है ये दूसरा प्लान ,फैन्स को दी टिकट रखने की सलाह

जारी एशिया कप 2023 में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने मुकाबले को लेकर टूर्नामेंट के आयोजकों ने अब नया प्लान तैयार किया है। दरअसल इस दिन इस बड़े मैच को लेकर मौसम विभाग ने बारिश और आंधी चलने की भविष्यवाणी की। जहां रात में करीब 80 प्रतिशत बारिश का अनुमान लगाया गया है , तो आंधी चलने को लेकर भी हालत कमोबेश ऐसे ही है।
ऐसे में पिछले बड़े मैच को लेकर फेन्स चिंतित थे कि क्या उन्हें एक और मैच से वंचित होना पड़ेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच में शनिवार को बारिश के चलते धुल गया था । लेकिन अब इस फैंस के लिए राहत की खबर की खबर है आयोजकों ने रविवार को खेले जाने वाले मैच के लिए रिजर्व डे तय किया है मतलब अगर बारिश के कारण या मुकाबला धुल जाता है तो अगले दिन यह मैच खेला जाएगा।
📢 Important announcement 📢
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 8, 2023
Ticket-holders are advised to hold on to their match tickets for the games with reserve days 🏟️
🎟️ Get your tickets at https://t.co/HARU9vsaGB#AsiaCup2023 pic.twitter.com/ueSEKS1gyE
पीसीबी के बयान के अनुसार ,कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए रिजर्व-डे को शामिल किया गया है। पीसीबी के बयान के अनुसार,अगर खराब मौसम या बारिश के कारण रविवार को खेले जाने वाला मैच भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द हो जाता है या बीच में ही रुक जाता है तो यह मैच अगले दिन 11 सितंबर को जारी रहेगा। मैच उस स्थिति में अगले दिन आगे बढ़ेगा जहां पर बारिश के कारण से रोकना पड़। था। पाकिस्तान बोर्ड ने तमाम फैन्स को टिकट अपने पास बनाए रखने की सलाह दी है जो स्टेडियम मैच देखने आने वाले हैं। रविवार का मुकाबला स्थगित होने या रद्द दिशा में टिकट की वैधता रिजर्व-डे मतलब 11 सितंबर को बनी रहेगी।