Movie prime

अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर बना दिया ये तगड़ा रिकॉर्ड

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना  लिए।  इसमें अश्विन ने 5 विकेट झटके और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

अश्विन ने 26 वीं बार भारत में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है

दरअसल अश्विन ने 26 वीं बार भारत में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है और ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए। ऑस्ट्रेलिया की पारी में  ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टॉर्क, नाथन लेयॉन और टॉड मर्फी के विकेट चटकाकर यह रिकॉर्ड बनाया है। बता दें उन्होंने 4 .2 ओवर में 91 रन देकर छह विकेट लिए। 

उनके नाम 22 मैचों में 113 विकेट हो गए

उनके अलावा भारत की ओर से  शमी को  दो विकेट मिले वही रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।  अश्विन ने इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी कारनामा किया।  इस ट्रॉफी में उनके नाम 22 मैचों में 113 विकेट हो गए हालांकि ऑस्ट्रेलिया के  नाथन लॉयन के नाम भी इसी ट्रॉफी में 113 विकेट ही है लेकिन उन्होंने इसके लिए 26 मैच खेले हैं। वहीं अश्विन ने अनिल कुंबले को भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया  है कुंबले के नाम 20 मुकाबलों में कुल 111 विकेट दर्ज है।