धोनी को फ्लाइट में एयरहोस्टेस ने ऑफर की चॉकलेट ,इसी दौरान दिखे केन्डी क्रश गेम खेलते

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पत्नी साक्षी के साथ रविवार को इंडिगो की फ्लाइट में अपनी टेबलेट में कैंडी क्रश खेलते नजर आए। धोनी इकोनामी क्लास में सफर कर रहे थे। वायरल वीडियो में नजर आता है कि एक एयरहोस्टेस धोनी के पास गई और उन्हें एक नोट के साथ चॉकलेट भी ऑफर की।
एयर होस्टेस नितिका ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। एयर होस्टेस ने धोनी को मिठाई और चॉकलेट की भेंट की । धोनी ने ओमानी खजूर का एक पैकेट उठाया। आप ड्यूटी पर लौटने से पहले एयर होस्टेस ने उनसे बातचीत भी की।कैंडी क्रश एक पजल गेम है। इसमें 3 एक जैसी टाइल को मैच कर के आगे बढ़ना होता है। 2012 में इसे पहली बार मार्केट में लाया गया था। तब से ही बहुत लोकप्रिय है।
Travelling in Economy class,
— विवेक सिंह नेताजी (@INCVivekSingh) June 25, 2023
And Playing @CandyCrushSaga
Very Simple and Cool Guy#CandyCrush #MSDhoni #CaptainCool pic.twitter.com/TiHzdTR7jx
Travelling in Economy class,
— विवेक सिंह नेताजी (@INCVivekSingh) June 25, 2023
And Playing @CandyCrushSaga
Very Simple and Cool Guy#CandyCrush #MSDhoni #CaptainCool pic.twitter.com/TiHzdTR7jx
धोनी अगला आईपीएल खेलते नजर आ सकते हैं 29 मई को पांचवीं बार खिताब जीतने का मौका देखें तोरिटायरमेंट की घोषणा के लिए ये सबसे अच्छा समय है मेरे लिए सब को धन्यवाद देते हुए रिटायर होना आसान है जबकि 9 महीने कड़ी मेहनत करना और एक और आईपीएल सीजन खेलना मुश्किल काम है। यह मेरी ओर से तोहफा होगा यह मेरी बॉडी के लिए आसान नहीं होगा।