Movie prime

जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया इन लोगो को जीत का श्रेय ,विराट की बेटिंग को लेकर दिया ये रिएक्शन

 

 जारी  वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराने के बाद लगातार पांचवीं जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत हुई लेकिन अभी आधा ही काम  हुआ  और खुद को संतुलित बनाए रखना अहम्  है। भारतीय कप्तान ने  साथी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं वर्तमान में बने रहना एक महत्वपूर्ण बात है। 

रोहित बोले शमी ने मिले मौको  के दोनों हाथों से भुनाया

रोहित बोले शमी ने मिले मौको  के दोनों हाथों से भुनाया। इन हालात में गेंदबाजी करने का उनके पास खासा  अनुभव है और एक बार विश्वास स्तरीय गेंदबाज है। एक स्तर पर हमें लग रहा था कि  टीम 300 से ऊपर का स्कोर बना देगी। लेकिन आखिरी में वापसी के लिए इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है। रोहित ने कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं और गिल एकदम जुदा व्यक्ति तो है लेकिन हम एक दूसरे की सराहना करते हैं। मैं खुश हूं कि हम जितने में सफल रहे। 

कोहली के सवाल परउन्होंने कहा ,मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है। इस काम को विराट पिछले कई सालों से हमारे लिए कर रहे हैं । कोहली फिनिश करने के लिए अपना समर्थन करते हैं। जब पारी  के बीच में हमने कुछ विकेट गवाएं तो कोहली और जडेजा ने मैच में हमारी वापसी कराई। वही हमारी फील्डिंग ऐसी रही जिस पर हम गर्व करते हैं। आज क  फील्डिंग बहुत ही अहम्  थी। रोहित ने जड्डू  से कैच  छूटने पर कहा कि जडेजा  दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। ऐसी बातें होती रहती है हम जानते हैं की फील्डिंग  वह बात है जो आगे जाने केलिहाज  से बहुत सी बातें तय करेगी।