क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली उतरेंगे छठे बॉलर के रूप में ,नेट प्रेक्टिस में दिखा उनका बॉलिंग का जलवा

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए सोमवार को नेट पर जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया लेकिन जो बात अलग देखने को मिली वह रही पूर्व कप्तान विराट कोहली कि वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की सीरीज के बाद टी-20 विश्व कप में विराट को छठे या सातवें गेंदबाज के रूप में आजमाया जा सकता है।
पहले टी-20 की पूर्व संध्या पर महोली में विराट ने नेट पर लगभग 30 मिनट गेंदबाजी की इससे पहले विराट ने बुमराह और उमेश यादव की शॉर्ट पिच पर अभ्यास किया और बल्ले से निपटने के बाद कोहली ने गेंद ली और किसी मुख्य गेंदबाज की तरह ही उतनी ही अवधि के लिए गेंद के साथ हाथ अजमाया विराट ने पूरी तन्मयता और गंभीरता के साथ गेंदबाजी की ।
इससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि लंबे समय बाद कोहली को इतने समय तक गेंदबाजी करने के मायने हैं उन्हें एक विकल्प के रूप में आजमाने की तैयारी हो रही है रविंद्र जडेजा की जगह टीम में आए लेफ्टी अक्षर पटेल को बल्लेबाजी से ज्यादा देर तक बैटिंग कराई गई इससे साफ है कि मैनेजमेंट पटेल के बल्लेबाजी पहलू को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है।
पटेल ने बैटिंग के दौरान ज्यादातर आर अश्विन ,यजुवेंद्र चहल और विराट कोहली का सामना किया भारत के हालिया अनुभव को देखते हुए पटेल का इस्तेमाल प्लॉटर के रूप में किया जा सकता है इस साल कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्षर को 13 वे ओवर में कार्तिक से पहले भेजा गया था जिससे दिनेश आखिरी ओवर में अपनी फिनिशर की भूमिका को अंजाम दे सके।