Movie prime

क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली उतरेंगे छठे बॉलर के रूप में ,नेट प्रेक्टिस में दिखा उनका बॉलिंग का जलवा

 

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों  की T20 सीरीज के लिए सोमवार को नेट पर जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया लेकिन जो बात अलग देखने को मिली वह रही  पूर्व कप्तान विराट कोहली कि वह  ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की सीरीज के बाद टी-20 विश्व कप में विराट को छठे या सातवें गेंदबाज के रूप में आजमाया जा सकता है। 

bowlk

पहले टी-20 की पूर्व संध्या पर महोली में विराट ने नेट पर लगभग 30 मिनट गेंदबाजी की इससे पहले विराट ने बुमराह और उमेश यादव की शॉर्ट पिच पर अभ्यास किया और बल्ले से निपटने के बाद कोहली ने गेंद ली और किसी मुख्य गेंदबाज की तरह ही उतनी ही अवधि के लिए गेंद के साथ हाथ अजमाया विराट ने पूरी तन्मयता और गंभीरता के साथ गेंदबाजी की । 

bowlk

 इससे  इस बात के   संकेत मिलते हैं कि लंबे समय बाद कोहली को इतने समय तक गेंदबाजी करने के मायने हैं उन्हें एक विकल्प के रूप में आजमाने की तैयारी हो रही है रविंद्र जडेजा की जगह टीम में आए लेफ्टी अक्षर पटेल को बल्लेबाजी से  ज्यादा देर तक बैटिंग कराई गई इससे साफ है कि मैनेजमेंट पटेल के बल्लेबाजी पहलू को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है। 

bowlk

पटेल ने बैटिंग के दौरान ज्यादातर आर अश्विन ,यजुवेंद्र चहल और विराट कोहली का सामना किया भारत के हालिया अनुभव को देखते हुए पटेल का इस्तेमाल प्लॉटर के रूप में किया जा सकता है इस साल कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्षर को  13 वे  ओवर  में कार्तिक से पहले भेजा गया था जिससे दिनेश आखिरी ओवर में अपनी फिनिशर की भूमिका को अंजाम दे सके।